Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo: किली पॉल ने माधुरी दीक्षित के लिए किया प्यार का इजहार, फिर गाया रोमांटिक गाना

Jhalak Dikhhla Jaa 10: वेब सेंसेशन किली पॉल (Kili Paul) का जादू फैंस के साथ-साथ रियलिटी शोज के मेकर्स पर भी खूब चल रहा है। बीते दिन किली पॉल को टेलीविजन के सबसे बड़े और चर्चित शो ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री लेते देखा गया था। हालांकि, शो में किली कंटेस्टेंट बनकर नहीं बल्कि गेस्ट […]

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo: किली पॉल ने माधुरी दीक्षित के लिए किया प्यार का इजहार, फिर गाया रोमांटिक गाना
Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo: Kili Paul expresses love for Madhuri Dixit, then sang a romantic song

Jhalak Dikhhla Jaa 10: वेब सेंसेशन किली पॉल (Kili Paul) का जादू फैंस के साथ-साथ रियलिटी शोज के मेकर्स पर भी खूब चल रहा है। बीते दिन किली पॉल को टेलीविजन के सबसे बड़े और चर्चित शो ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री लेते देखा गया था। हालांकि, शो में किली कंटेस्टेंट बनकर नहीं बल्कि गेस्ट एंट्री लेते नजर आए और घरवालों से टास्क कराते देखे गए। वहीं अब किली पॉल को डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के मंच पर अपने मूव्स का जलवा बिखेरते देखा जाएगा।

किली पॉल ने ली ग्रैंड एंट्री

कलर्स टीवी ने ‘झलक दिखला जा 10′ का लेटेस्ट प्रोमो (Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo) जारी किया है। इस क्लिप की शुरुआत किली पॉल से हो रही है जो स्टेज पर थिरकते नजर आ रहे हैं, और नीतू कपूर उनके मूव्स से इम्प्रेस होकर हूटिंग करती देखी जा रही हैं। इसके बाद किली पॉल और शो के होस्ट मनीष पॉल स्टेज पर नजर आ रहे हैं। मनीष, किली से पूछते हैं कि आपको कितनी हिंदी आती है। इसपर किली कहते हैं,’थोड़ी-थोड़ी।’

यहाँ पढ़िए KBC Promo: बिग बी के 80वें बर्थडे पर सरप्राइज देने केबीसी में पहुंचे अभ‍िषेक और जया बच्चन, अमिताभ बच्चन के छलके आंसू

माधुरी दीक्षित के लिए जताया प्यार

किली पॉल स्टेज से माधुरी दीक्षित के लिए अपनी पसंद का इजहार करते हैं, इसे सुन माधुरी भी स्टेज पर आ जाती हैं। इसके बाद थोड़ी-थोड़ी हिंदी बोलने वाले किली पॉल, माधुरी दीक्षित के लिए फिल्म ‘शेरशाह’ का गाना ‘राता लम्बियां’ गाते नजर आ रहे हैं। धक-धक गर्ल को भी किली के गाने से काफी इम्प्रेस होते देखा जा रहा है। वहीं, ये प्रोमो फैंस के बज को काफी ज्यादा हाई कर रहा है।

यहाँ पढ़िए Urfi Javed New Look: रॉयल इंडियन लुक में उर्फी जावेद ने मचाया गदर, दिए किलर पोज

क्या करते हैं किली पॉल

बताते चलें कि किली तंजानिया से हैं और सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह आमतौर पर अपनी बहन नीमा के साथ प्रचलित हिंदी धुनों पर रील बनाते हैं और अब इन प्लेटफार्मों पर फैंस के बीच एक पॉपुलर पर्सनैलिटी बन गए हैं।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Oct 06, 2022 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.