टीवी कपल जय भानुशाली और माही विज ने हाल ही में तलाक लिया है. कपल ने अपनी तलाक की खबर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है. तलाक के बाद से ही कपल चर्चा में बने हुए हैं और लगातार उनको लेकर कई बातें भी हो रही हैं. इन सभी के बीच माही विज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एसके टीवी के सीईओ नदीम नादज को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी और आई लव यू भी कहा. जिसके बाद लोग नदीम और माही के रिश्ते को लेकर तरह तरह के सवाल करने लगे और उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें भी उड़ने लगे. वहीं, इन खबरों के बीच अब माही के एक्स हसबैंड जय भानुशाली ने सपोर्ट किया है और ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है.
अंकिता ने बताया माही और नदीम नादज के रिश्ते का सच
दरअसल, नदीम और माही के रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों पर अंकिता लोखंडे ने दोनों के रिश्ते का सच बताया था. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा था और कहा,”मैं कुछ कहने आईं, एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक दोस्त के तौर पर. जिस तरह से लोग माही और नदीम के रिश्ते पर कमेंट कर रहे हैं, उससे मैं सच में बहुत परेशान हूं. मैं माही को जानती हूँ, मैं नदीम को जानती हूँ, और मैं जय को बहुत अच्छे से जानती हूं और मुझे यह साफ़-साफ़ कहना है – नदीम हमेशा से माही और जय के लिए पिता जैसे रहे हैं, और तारा के लिए भी. बस और कुछ नहीं. उन्होंने आगे कहा, “कुछ रिश्ते इज़्ज़त, प्यार और सालों के भरोसे पर बनते हैं – और बाहरी लोगों को उन्हें जज करने का हक नहीं है.एक दोस्त के तौर पर, मैं यह कह सकती हूं – नदीम ऐसे इंसान हैं जो मुश्किल समय में मेरे सहित कई लोगों के साथ खड़े रहे हैं। उनके लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है.माही और जय, आप माता-पिता के तौर पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भगवान आपका भला करे और जो लोग नेगेटिविटी फैला रहे हैं प्लीज रुक जाएं. लोगों को अपनी ज़िंदगी जीने दें. कर्म सब देख रहा है. माही, मैं तुमसे प्यार करती हूं. जय, मैं तुमसे प्यार करती हूं और नदीम – तुम सच में सबसे अच्छे लोगों में से एक हो. तुम हमारे लिए भगवान के भेजे हुए इंसान हो.
अंकिता के बाद जय भानुशाली ने भी किया एक्स वाइफ माही का सपोर्ट
अंकिता लोखंडे के इस पोस्ट के बाद जय भानुशाली ने भी सोशल मीडिया पर आकर माही का सपोर्ट किया. उन्होंने अंकिता के पोस्ट को अपनी स्टोरी पर शेयर किया है और लिखा, “थैंक्यू अंकिता, मैं आपकी कही हुई हर बात से सहमत हूं. इसके अलावा माही ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंकिता के पोस्ट को शेयर किया है.

जय और माही मिलकर संभालेंगे बच्चों को जिम्मेदारी
बता दें कि कई साल की डेटिंग के बाद जय और माही ने 14 साल पहले शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे हैं, जिसमें से दो बच्चे राजवीर और खुशी को उन्होंने गोद लिया है. वहीं, उनकी एक बेटी का नाम तारा है. कपल ने मिलकर तीनों ही बच्चों की परवरिश करने का फैसला लिया है. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का फैसला भी लिया था. कपल का कहना है कि वह तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे और बच्चों को साथ पालेंगे.
यह भी पढ़ें- Mahhi Vij और Nadim के बीच है क्या रिश्ता? अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा