TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Jannat Zubair B’day Bash: जन्नत जुबैर की पार्टी में लगा सितारों का मेला

Jannat Zubair B’day Bash: टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं एक्ट्रेस 30 अगस्त, मंगलवार को अपना 21वां बर्थडे सेलिब्रेट (Happy Birthday Jannat Zubair) कर रही हैं। इसी को लेकर एक्ट्रेस ने बीती रात ग्रैंड बर्थडे पार्टी थ्रो की, जिसमें टीवी जगत के तमाम […]

Jannat Zubair B'day Bash: टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं एक्ट्रेस 30 अगस्त, मंगलवार को अपना 21वां बर्थडे सेलिब्रेट (Happy Birthday Jannat Zubair) कर रही हैं। इसी को लेकर एक्ट्रेस ने बीती रात ग्रैंड बर्थडे पार्टी थ्रो की, जिसमें टीवी जगत के तमाम सितारों ने शिरकत कर जलवे बिखेरे। जन्नत के बर्थडे बैश से तमाम वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रहे हैं।   यहाँ पढ़िए - लावणी करती नजर आईं ‘दीपिका सिंह’, शेयर किया डांस वीडियो जन्नत जुबैर के बर्थडे के वीडियोज को tahirjasus नाम के इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है। पहले वीडियो में जन्नत न्यूड कलर की शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेम में बिल्कुल डॉल नजर आ रही हैं। साथ ही उन्हें टियारा लगा अपने बर्थडे केक को फ्लॉन्ट करते देखा जा रहा है। जन्नत की पार्टी में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) पति अभिनव शुक्ला के साथ शिरकत करती देखी गईं। इस दौरान कपल को पार्टी से बाहर निकल कैमरे के लिए एक से बढ़कर एक पोज देते देखा गया। बर्थडे बैश में बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) भी नजर आईं। एक्ट्रेस ने पिंक कलर की ड्रेस में खूब जलवे बिखेरे। एक्ट्रेस माही विज को बेटी के साथ जन्नत की पार्टी में पहुंचते देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लू कलर की ड्रेस में काफी प्रीटी तो उनकी बेटी पिंक कलर की फ्रॉक में बिल्कुल डॉल नजर आईं। पार्टी में अनुष्का सेन और अशनूर कौर ने भी ऑल ब्लैक अटायर में शिरकत की। साथ ही मिस्टर फैजू भी सूट-बूट में खूब जंचे।   यहाँ पढ़िए - एक बार फिर टकराएंगी शिल्पा शिंदे और हिना खान, ताजा हुई बिग बॉस की याद

फैंस ने लुटाया प्यार

जन्नत जुबैर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने 21वें बर्थडे की खास झलक साझा की है। एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। बताते चलें कि अनुष्का की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 44 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।     यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें    Click Here -  News 24 APP अभी download कर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.