Indian Idol 13 PROMO: टेलीविजन जगत का पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का ब्रैंड न्यू सीजन ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) आज यानी 10 सितंबर से रात 8 बजे शुरू होने जा रहा है। बताते चलें कि इस शो को एक बार फिर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshamiya) जज करने जा रहे हैं। वहीं, इसका लेटेस्ट प्रोमो भी सामने आ चुका है जो फैंस के बज को काफी ज्यादा हाई कर रहा है।
यहाँ पढ़िए – निया शर्मा ने साझा किया डांस परफॉर्मेंस का बीटीएस वीडियो, यूजर बोले- ‘ये पागल…
नेहा कक्कड़ से टकराए पुराने दोस्त
प्रोमो वीडियो (Indian Idol 13 PROMO) में नेहा कक्कड़ के पुराने दोस्त बतौर कन्टेस्टेंट एंट्री लेते देखे जा रहे हैं। इस शख्स का नाम विनीत सिंह है, जिसे देखते ही नेहा उनके ऑडिशन को जज करने से साफ मना कर देती हैं। सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही ये वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। बातचीत में नेहा खुलासा करती हुई कहती हैं,’मुझसे पहले विनीत सिंह आए थे एक शो पर, और वो उस शो के स्टार बन गए थे। मैं नहीं कर सकती आपको जज।’
शख्स ने की नेहा की तारीफ
वहीं विनीत भी अपनी कहानी को बयां करते हुए इमोशनल होते देखे जाते हैं। विनीत नेहा को समझाते हुए कहते हैं,’नेहा अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंची हैं, मैं चाहता हूं कि वह भी मुझे जज करें।’ आखिर में नेहा भी हार मानती हुई कहती हैं,’विनीत, तू गा दे।’
यहाँ पढ़िए – ‘पुष्पा’ फिल्म के गाने सामी-सामी पर थिरकीं पवित्रा पुनिया, इंटरनेट पर छाया वीडियो
शो के लिए फैंस एक्साइटेड
सोनी चैनल ने प्रोमो वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,’जज नेहा मिलीं उनके पुराने दोस्त से! वो भी इंडियन आइडल के मंच पर!’ इसे देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,’नेहा कक्कड़ इतनी विनम्र हैं कि आजकल शायद ही कोई सेलेब उनके जैसा हो।’ दूसरे ने लिखा,’ओह माय गॉड।’ वहीं बाकी फैंस शो की शुरुआत के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते नजर आए हैं।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें