India Vs Australia World Cup Final 2023: पूरा देश जिस पल का इंतजार कर रहा था, वो पल आखिरकार आ गया है। आज यानी कि 19 नवंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (India Vs Australia World Cup Final 2023) का फाइनल खेल शुरु हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जा रहा है और हर देशवासी सिर्फ टीम इंडिया की जीत की दुआ मांग रहा है। ना सिर्फ आम जनता बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इंडिया टीम की जीत के लिए उन्हें अपने-अपने स्टाइल में बधाइयां दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: इंडियाvsऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच देखने अहमदाबाद पहुंचे स्टार्स, बढ़ाएंगे टीम का हौसला
बिग बी ने दी बधाई (India Vs Australia World Cup Final 2023)
जहां कुछ बॉलीवुड सेलेब्स मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच गए हैं तो कुछ सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रहे हैं। ऐसे में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Wish Team India) ने भी टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए एक ऐसी कविता पेश की है, जो आपका दिल जीत लेगी। बिग बी अपनी दमदार एक्टिंग और आवाज के साथ-साथ अपनी खूबसूरत कविताओं के जरिए भी अक्सर ही लोगों का दिल जीत लेते हैं। बिग बी का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
KBC के सेट से बढ़ाया हौसला
Amitabh Bachchan wishes the Indian team all the best for World Cup finale. 🇮🇳@SrBachchan#SonyEntertainmentelevision #worldcup #teamindia #cricket #India pic.twitter.com/GFbgk0LiYT
— sonytv (@SonyTV) November 19, 2023
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) टीम इंडिया का हौसला ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट से बढ़ाते नजर आ रहे हैं। बिग बी के वीडियो को सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में अमिताभ कविता की शुरूआत करते हुए कहा, ‘प्रिय रोहित और टीम इंडिया, आज वो दिन है, जिस दिन के लिए आपने और आपकी टीम ने कई सालों से मेहनत की है। आपके साथ-साथ इस देश ने इस खास दिन का इंतजार किया है। हम सब मिलकर टीम के हर सदस्य को यही कहना चाहेंगे कि जब आज आप मैदान में होंगे, तो आपके साथ-साथ 140 करोड़ देशवासी भी होंगे।’
140 भारतीयों की हिम्मत (India Vs Australia World Cup Final 2023)
बिग बी(Big B) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘आज मैदान में आपके 11 साथियों के साथ देशवासियों की सांसें भी शामिल होगी। आज 140 भारतीयों की हिम्मत आपके साथ मैदान में उतरेगी। हर भारतीय का जोश आपके साथ दौड़ेगा। जब विजयी होकर विश्वकप आपके हाथ में होगा, तो 140 करोड़ लोग बोलेंगे, ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा।’ अमिताभ की शुभकामना का ये संदेश वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।