Imlie: टीवी की दुनिया का मशहूर शो ‘इमली’ लोगों के दिलों दिमाग पर पूरी तरह से छाया हुआ है। इमली शो की कहानी गांव से जबरन शादी करके शहर आई लड़की ‘इमली’ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी जिंदगी में आई बाधाओं का जमकर सामना करती है। लोगों को यह किरदार देखना बहुत पसंद था लेकिन हाल ही में सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाली ‘इमली’ बनी सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और आर्यन बने फहमान खान( Fahmaan Khan) द्वारा शो छोड़कर जाने के बाद से यह कहानी अब उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली स्टार मेघा चक्रवर्ती (Megha Chakraborty) के इर्द-गिर्द घूम रही है। सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान के शो छोड़कर जाने से सीरियल की टीआरपी पर थोड़ा असर पड़ा है। इसी बीच सीरियल को एक बार फिर दिलचस्प बनाने के लिए शो में दो नए किरदारों की एंट्री होने वाली है जो मेघा चक्रवर्ती स्टारर ‘इमली’ में नए ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं।
यहाँ पढ़िए – Bigg Boss 16: निमृत कौर आहलूवालिया से छिनी कैप्टेंसी, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान
कौन हैं यह दो स्टार्स?
इमली सीरियल में जल्द ही एक्टर अजीम नकवी (Azim Naqvi) और शेली मुखर्जी चौधरी एंट्री लेने वाले हैं। रिपोर्टस के मुताबिक, यह दोनों स्टार्स शो में जतिन के माता-पिता का रोल निभाते नजर आएंगे। इस समय इमली में काफी अलग नजारा देखने को मिल रहा है। शो में हाल ही में मां इमली की बड़ी बेटी चीनी के लिए एक लड़के का रिश्ता आया है। इस लड़के का नाम जतिन है। अब खबर आई है कि दोनों स्टार्स शो में इस लड़के जतिन के माता-पिता के रूप में दिखेंगे। इसके साथ ही शो में कई ट्विस्ट भी नजर आ सकते हैं क्योंकि चीनी लड़के जतिन को रिश्ते के लिए देखने को राजी तो हो गई है लेकिन कहीं ना कहीं वह अथर्व से प्यार करने लगी है। अब देखना यह है कि चीनी आखिर किसे चुनती है। शो में अब काफी कुछ दिलचस्प देखने को मिलने वाला है।
क्या अथर्व और चीनी हो पाएंगे साथ
शो में अभी काफी पेचीदा नजारा देखने को मिल रहा है। चीनी की बहन इमली की सगाई अथर्व के साथ हो गई है लेकिन यहां दिलचस्प बात यह है कि अथर्व और चीनी अंदर ही अंदर एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं। यहां तक कि अब तो अथर्व ने अपने पिता को भी बता दिया है कि वह चीनी से प्यार करता है। वहीं दूसरी तरफ इमली, अथर्व के साथ अपनी शादी के ख्वाब सजाने लगी है लेकिन वह इस बात से अभी अनजान है कि अथर्व उससे प्यार ही नहीं करता है। अब जतिन के माता-पिता बने अजीम नकवी और शेली मुखर्जी चौधरी की एंट्री से शो में और भी कई मोड़ आने वाले हैं।
पहले यह काम कर चुके हैं दोनों कलाकार
इमली शो में आने वाले यह दो स्टार्स अजीम नकवी और शेली मुखर्जी जाने माने कलाकार हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि शेली मुखर्जी किसी सीरियल में नजर आने वाली हैं, इससे पहले शेली काफी शोज कर चुकी हैं। वहीं अजीम नकवी की बात कि जाए तो वो पहले 2017 में आई वेब सीरीज एज और मशहूर शो ‘पाताल लोक’ में काम कर चुके हैं इसके अलावा वह 2022 में आई फिल्म ‘थर्सडे’ में भी नजर आए हैं।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें