Hina Khan Maldives Photos: एक्ट्रेस हिना खान (Actress Hina Khan) अपने लुक और अदाओं से सभी के दिलों में राज करती हैं। छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फेम पाने वाली हिना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इस सीरियल में उनका मासूम सा चेहरा और संस्कारी बहु वाले किरदार ने हिना को सभी की चहेती बहु बना दिया था।
अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिना अपने हर छोटे बड़े मूवमेंट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने मालदीव के कुछ खास फोटो अपने इंस्टाग्रम अकाउंट पर शेयर किए हैं, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही हैं। आइए एक झलक देखें उनकी इन तस्वीरों की।
![Hina Khan Looks](https://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2023/02/hina-khan-1.jpg?w=240)
Hina Khan Looks
बता दें कि इन दिनों हिना खान आराम करने के मूड में हैं। इसलिए वो मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने अपनी कई सारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें उनके बोल्ड और दिलकश अदाएं दिख रही हैं। हाल ही में उन्होंने पिंक कलर की मैक्सी ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें हिना बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
![Hina Khan Maldives Photos](https://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2023/02/hina-khan-2.jpg?w=240)
Hina Khan Maldives Photos
पिंक कलर की इस मैक्सी ड्रेस में पिंक कलर के मैचिंग प्रिंट वाले छोटे-छोटे प्रिंट हैं। स्वीट हार्ट डिजाइन नैक पर डार्क पिंक कलर की पट्टी को जोड़ा गया है जो बहुत अच्छा अलग रहा है। इस ड्रेस में हिना खान बहुत गॉर्जियस लग रही हैं।
![Hina Khan](https://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2023/02/hina-khan-3.jpg?w=240)
Hina Khan
हिना खान की ये ड्रेस ऊपर से एकदम फिटिंग में है और नीचे से फज-फ्री स्टाइल में है। इस ड्रेस में हिना का लुक बेहद हसीन लग रहा है।
![Hina Khan](https://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2023/02/hina-khan-4.jpg?w=240)
Hina Khan
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हिना खान ने रोजी मेकअप के साथ हाई बन स्टाइल हेयर और गले में गोल्ड चेन पहना हुआ है। जो उनके लुक को और भी ज्यादा निखार रहा है।
![Hina Khan](https://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2023/02/hina-khan-5.jpg?w=240)
Hina Khan
एक्ट्रेस ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘यह ड्रेस मुझे मेरी सुबह की कॉफी के लिए बीच पर ले जा रही है’। उनके इस कैप्शन पर यूज़र्स ने खूब कमेंट भी किए हैं। और उनके इस लुक को पसंद भी किया है।