Mike Tyson In Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। शो के शुरू होने में सिर्फ 4 दिन बाकी रह गए हैं। घर के अंदर कौन-कौन से सेलेब्स एंट्री लेंगे इस पर फिलहाल लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। मेकर्स ने बिग बॉस 19 का प्रोमो रिलीज कर दिया है। इस बीच नया अपडेट है कि पहली बार सलमान खान के शो में हैवीवेट मुक्केबाजों में से एक माइक टायसन की एंट्री हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर शो का देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।
कितने दिन के लिए घर में आएंगे माइक टायसन?
बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स देने वाले फैन पेज biggboss.tazakhabar की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 के मेकर्स बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन को घर में लाने की कोशिश कर रहे हैं। ये बात सच है कि मेकर्स उन्हें लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि माइक टायसन बिग बॉस 19 में सिर्फ बतौर गेस्ट एंट्री लेंगे और 7-10 दिनों तक घर में कंटेस्टेंट्स के साथ रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में पहली बार ऑडियंस के हाथ में फैसला, कौन होगा घर में IN और OUT?
माइक टायसन की फीस पर चल रही बात
ई-टाइम्स की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि बिग बॉस 19 के लिए बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन से बातचीत चल रही है। शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि माइक टायसन से बतौर गेस्ट शो में आने के लिए बातचीत चल रही है। उनकी फीस को लेकर बातचीत की जा रही है। अगर डील फिक्स हो जाती है तो उम्मीद की जा रही है कि माइक टायसन अक्टूबर में एक हफ्ते या फिर 10 दिनों के लिए शो में आ सकते हैं। हालांकि डेट फिक्स नहीं हुई है।
कंटेस्टेंट्स के ऑफिशियल नाम जल्द होंगे रिवील
बिग बॉस 19 में आने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं लेकिन मेकर्स ने अभी इन नामों को ऑफिशियल नहीं किया है। पिछले दिनों यूट्यूबर मृदुल यादव और शहबाज गिल का नाम मेकर्स ने जारी किया था। साथ ही ऑडियंस को मौका दिया था कि वह दोनों में से किसी एक को ज्यादा वोट देकर घर में एंट्री दिला सकते हैं। उम्मीद है कि बिग बॉस 19 में आने वाले अन्य कंटेस्टेंट्स के नाम जल्द ही रिवील किए जाएंगे।