मुंबई। स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hi Kisi Ke Pyaar Meiin) की कहानी में विराट ने जैसा सोचा था उसके साथ वैसा बिल्कुल भी नहीं हो पा रहा है। विराट के एक झूठ ने पूरे चौहान परिवार की नीव को हिला कर रख दिया है। नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode) की कहानी में अब तक आपको देखने को मिला कि, विराट से शादी होने के बाद सई पूरे परिवार के लिए खाना बनाती है। सई को सबके लिए खाना बनाता देख भवानी काफी खुश हो जाती है। खुशी के मारे भवानी सई और विराट को लेकर अपने कुल देवी के मंदिर चली जाती है। लेकिन अब इस सीरियल की कहानी में एक नया बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) की कहानी में आगे आपको देखने को मिलेगा कि, शादी के बाद सई इंटर्नशिप करने के लिए हॉस्पिटल जाती है। वहीं विराट, सई का साथ देने के लिए भवानी से झूठ बोल देता है। विराट भवानी के कहेगा कि वो सई के साथ शॉपिंग करने जा रहा है।
और पढ़िए – Anupama Upcoming Twist: वनराज बनाएगा शादी तोड़ने की प्लानिंग, क्या अनुज-अनुपमा हो पाएंगे एक?
https://www.instagram.com/tv/Cdcsvnfl_g8/?utm_source=ig_web_copy_link
इतने में हॉस्पिटल के अंदर सई की उसके सीनियर से बहस हो जाती है। जिसकी वजह से वो सई को एक मुश्किल केस संभालने के लिए दे देता है। वहीं सई सही समय पर घर नहीं पहुंच पाती। सई के न होने की वजह से घर पर आई सभी औरतें भवानी को खूब जलील करती हैं। इतने में सभी औरतें परिवार के सामने भवानी का मजाक बनाने लगती हैं। इतना ही नहीं पाखी भी भवानी के फैसले पर सवाल खड़ा करने लगती है। सभी लोगों की बात सुनने के बाद भवानी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है।
https://www.instagram.com/tv/CdcHrYgAvw0/?utm_source=ig_web_copy_link
इतने में सई उस मुश्किल केस को साल्व करने में कामयाब हो जाती है। लेकिन इस केस को सुलझाने में सई बहुत लेट हो जाती है। वहीं सई का सीनियर उसे धमकी देने लगता है। इसके बाद तो विराट भी सई पर अपना गुस्सा निकालने वाला है। हालांकि सई भी विराट को जवाब देने से पीछे नहीं हटेगी। विराट से झगड़ा करने के बाद सई उसके साथ घर पहुंच जाएगी।
घर पहुंचते ही विराट, भवानी से झूठ बोल देगा कि उसका एक्सीडेंट हो गया था। लेकिन सई इस झूठ में विराट को गलत साबित कर देगी। सई, भवानी को बता देगी कि वो इंटर्नशिप करने गई थी। इस बात को सुनते ही भवानी को गुस्सा आ जाएगा और वो सई को खूब जलील करेगी। इतना ही नहीं भवानी तो सई को अपनी बहू मानने से भी इनकार कर देगी।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें