Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान सबको धोखा देकर सवी से करेगा शादी! रीवा की होगी हालत खराब
Image Credit : Google
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 30 November: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की टीआरपी इन दिनों आसमान छू रही है। शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है वहीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी भी काफी दिलचस्प चल रही है। ईशान और सवी ने फैंस पर अपना जादू चला दिया है। सीरियल के दर्शक भी हर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं तो चलिए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या होने वाला है।
यह भी पढ़ें : इस एक्ट्रेस ने पहली ही फिल्म में दिए थे John Abraham के साथ बोल्ड सीन्स, Jasprit Bumrah संग भी जुड़ चूका है नाम!
अब तक आपने देखा… (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert)
ईशान पर हाथ उठाने के बाद सुरेखा रीवा को बुला लेती है। वहीं रीवा आते ही कॉलेज चली जाती है। यहां पर रीवा ईशान को देखते ही गले लगा लेती है। ईशान दावा करता है कि वो अपने पहले प्यार को भूल चुका है। ईशान की बेरुखी रीवा बर्दाश्त नहीं कर पाती। ईशान से मिलने के बाद कॉलेज में रीवा सवी से टकरा जाती है। सवी उसे ईशान के बारे में काफी कुछ बता देती है। सवी की बात सुनकर रीवा हैरान हो जाती है।
रीवा ने मांगी ईशान से माफी (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 30 November)
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, रीवा ईशान से अपनी हर गलती के लिए माफी मांगेगी। इस बार ईशान रीवा की एक नहीं सुनेगा। इतना ही नहीं ईशान दावा करेगा कि वो अपने पहले प्यार को भूल चूका है। अपना सब कुछ छोड़ने के बाद ईशान की बेरुखी रीवा बर्दाश नहीं कर पाएगी। रीवा ईशान को मानाने के लिए बार-बार जतन करेगी।
ईशान देगा रीवा को धोखा
वहीं ईशान फैसला करेगा कि वो रीवा को अब भाव नहीं देगा। सवी ईशान और रीवा की सारी बातें सुन लेगी। सवी ईशान से बात करने की कोशिश करेगी। जल्द ही सवी को पता चलेगा कि वो ईशान से प्यार करने लगी है। रीवा को ईशान के पास देखकर सवी को जलन होगी। वहीं ईशान भी सवी को हासिल करने की कोशिश करेगा। ईशान सवी से अपना अतीत छिपाएगा। इतना ही नहीं सवी का प्यार पाने के लिए ईशान रीवा को धोखा देने वाला है। ईशान बिना बताए सवी के साथ शादी कर लेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.