TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Gautam Vig: सौन्दर्या शर्मा संग बढ़ रहीं नजदीकियों पर आया गौतम विज की एक्स वाइफ का रिएक्शन, बोलीं- ‘ये बस अट्रैक्शन…

Gautam Vig Ex Wife On His Relationship: टीवी एक्टर गौतम सिंह विज (Gautam Singh Vig) इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के घर के अंदर हैं। सौंदर्या शर्मा के साथ उनके लव एंगल को लेकर बाहर चर्चा बनी हुई है। उनके फैंस उन्हें बाहर सपोर्ट कर रहे हैं। इसमें से एक […]

Gautam Vig: सौन्दर्या शर्मा संग बढ़ रहीं नजदीकियों पर आया गौतम विज की एक्स वाइफ का रिएक्शन, बोलीं- 'ये बस अट्रैक्शन...
Gautam Vig Ex Wife On His Relationship: टीवी एक्टर गौतम सिंह विज (Gautam Singh Vig) इन दिनों रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के घर के अंदर हैं। सौंदर्या शर्मा के साथ उनके लव एंगल को लेकर बाहर चर्चा बनी हुई है। उनके फैंस उन्हें बाहर सपोर्ट कर रहे हैं। इसमें से एक उनकी एक्स वाइफ ऋचा गेरा (Richa Gera) भी हैं। दिसंबर 2020 में ऋचा गेरा और गौतम सिंह का तलाक हो गया था। उन्होंने अपने और गौतम के रिश्ते के बारे में भी बात की है। इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस के घर में उनके गेम को लेकर भी अपनी राए दी है। और पढ़िएJhalak Dikhhla Jaa 10: माधुरी दीक्षित पर दिल हार बैठे विक्की कौशल, डूओ पर फिदा फैंस

गौतम और अपनी बान्डिंग पर कही ये बात

एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा कहती हैं, 'हम बेहद अच्छे दोस्त हैं और अच्छी दोस्ती शेयर करते हैं। गौतम और मैं बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। हालांकि,जरूरी नहीं कि अच्छी दोस्ती हमेशा सफल शादियों में ही साबित हो। जब आप बिजी होते हैं, तो एक-दूसरे के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है और पार्टनर के रूप में उम्मीदें हमेशा बढ़ जाती हैं, जिसे पूरा करना मुश्किल हो सकता है। हमनें इस चीज को समझा और अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि हमारा रिश्ता इस सब की वजह से खराब हो या एक-दूसरे के लिए जो सम्मान है वो कम हो।'

गौतम और सौंदर्या की बान्डिंग पर भी बोलीं ऋचा

ऋचा ने गौतम और सौंदर्या की बान्डिंग को लेकर भी चर्चा की। बहुत से लोग गौतम पर ये इल्जाम लगा रहे हैं कि कैमरे पर दिखने की वजह से वो ये सब कर रहे हैं। इस पर ऋचा जवाब देते हुए कहती हैं,'मैं गौतम को आगे बढ़ते देखकर खुश हूं। चाहे वो घर के अंदर हो या बाहर, ये पूरी तरह से गौतम का फैसला है। घर के अंदर सौंदर्या की अपनी प्लानिंग्स होंगी। वो घर के अंदर सबसे अच्छे दिखने वाले कपल हैं। हालांकि,मुझे लगता है कि वो इसमें जल्दबाजी कर रहे हैं। जितना मैं गौतम को जानती हूं वो किसी इंसान को जानने और प्यार करने के लिए समय लेते हैं। मुझे लगता है कि ये दोनों की तरफ से बस अट्रैक्शन है,प्यार नहीं। गौतम एक दोस्त के रूप में एक लवर से बेटर हैं'। और पढ़िएBigg Boss 16: शिव ठाकरे के जरिए शालीन भनोट की गर्दन पकड़े जाने पर भड़कीं गौहर खान, बोलीं- ‘इस ग्रुप में सब बदमाश’

गौतम को गेम पर ध्यान देने की जरूरत- ऋचा

ऋचा कहती हैं, 'सौंदर्या गेम में गौतम को सपोर्ट करने का पूरा ट्राई कर रही हैं। लेकिन उनको भी फ्री होकर खेलना पड़ेगा। वो घर के अंदर एक रिश्ते में बंधे हैं।' ऋचा आगे कहती हैं, 'गौतम घर के अंदर और अच्छा कर सकते हैं अगर वो बस अपने गेम पर ध्यान दें और प्यार को पूरा टाइम देकर अपना गेम ना खराब करें। प्यार तो बाहर आकर भी हो सकता है। ऋचा ने बताया कि उनको बिग बॉस हमेशा से बहुत पसंद है और वो चाहती थीं की गौतम इस शो में पार्ट लें। जब गौतम ने इस शो में जाने का फैसला लिया था तब उनका कॉल मेरे पास आया था और उन्होंने कहा था कि वो मेरा सपना पूरा करने घर के अंदर जा रहे हैं। वो बहुत अच्छा खेल रहे हैं और में चाहती हूं की वो ट्रॉफी लेकर ही बाहर आएं। यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.