गौरव खन्ना इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम की है और उसके बाद उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया, जिसपर अच्छे व्यूज भी मिल रहे हैं. लोग गौरव खन्ना के व्लॉग्स को भी खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, सभी जानते हैं कि वह बिग बॉस में आने से पहले टीवी शो अनुपमा में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अनुज कपाड़िया का रोल अदा किया है. शो में वह रुपाली गांगुली के पति के किरदार में दिखे थे. हालांकि उन्हें शो छोड़े हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन उनके फैंस मेकर्स से अक्सर ही अनुज की वापसी की डिमांड करते रहते हैं. इस बीच अनुज के किरदार की वापसी को लेकर गौरव खन्ना ने खुलासा किया है.
अनुपमा में गौरव खन्ना करेंगे वापसी
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौरव खन्ना ने अनुपमा में अनुज कपाड़िया की वापसी को लेकर खुलासा किया है. गौरव खन्ना ने सीधे तौर पर कहा कि शो में उनकी एंट्री कभी भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि अभी कहानी का एक दरवाजा मेकर्स ने उनके लिए खोल रखा है. जहां से अनुज की एंट्री करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि शो में उनका किरदार अभी तक मरा नहीं है.
राजन शाही के साथ दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करेंगे गौरव
एक्टर ने इस दौरान ये भी बताया कि शो के मेकर राजन शाही ने बहुत स्मार्टली उनके किरदार को बचाकर रखा है. उन्होंने ये भी कहा कि राजन शाही उनके साथ एक किसी दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं और उन्होंने इस चीज का वादा भी किया है. हालांकि ये चीजें कब होगी और क्या होता है, देखते हैं.
अनुपमा छोड़ने के बाद गौरव ने जीते दो रियलिटी शो
बता दें कि गौरव खन्ना ने जब अनुपमा छोड़ा था तो वह सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का हिस्सा बने थे और इस शो को भी उन्होंने जीता था. इसके बाद बिग बॉस 19 भी अपने नाम किया.लोगों ने गौरव खन्ना को शो में काफी पसंद किया.
यह भी पढ़ें- क्या जानबूझकर Dhurandhar की लाइमलाइट से रणवीर सिंह को रखा गया दूर? नवीन कौशिक ने बताया अन्याय