रामानंद सागर के डायरेक्शन में बनी भारतीय टेलीविजन के सबसे चर्चित शो रामायण को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. इस शो का रामानंद सागर ने न सिर्फ डायरेक्शन किया, बल्कि उसका लेखन और निर्माण भी किया. रामायण के निर्माता भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन आज भी शो से जुड़े उनके किस्से और कहानियों को लोग याद करते हैं. वहीं, आज हम रामायण से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर करने जा रहे हैं, जिसे आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे.
दोबारा प्रसारण पर रामायण को मिले थे जबरदस्त व्यूज
सभी जानते हैं कि कोविड 19 के दौरान रामायण को दोबारा टीवी पर प्रसारित किया गया था. इस शो को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और महज 25 दिनों में 8,50,00,00,000 व्यूज मिले थे. जिसके बाद इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया था.
लोगों के बीच था रामायण का जबरदस्त क्रेज
सिर्फ यही नहीं, जब रामानंद सागर जीवित थे और तब रामायण डीडी नेशनल पर घर-घर देखी जाती थी. लोगों के बीच रामायण का क्रेज इस कदर छा गया था कि लोग आस -पड़ोस के घरों में जाकर शो को तय समय पर देखा करते थे. शो में श्रीराम के रूप में अरुण गोविल नजर आए थे और लोग उन्हें भगवान मानने लगे थे. वहीं, माता सीता के रोल में नजर आईं दीपिका चिखलिया को भी लोग उसी रूप में देखने लगे. लोग हर रविवार सुबह 9 बजे टीवी पर माता सीता और श्रीराम की जोड़ी और उनकी लीलाओं को देखने के लिए उत्सुक रहते थे. सिर्फ इतना ही नहीं रामायण के इस क्रेज से प्रधानमंत्री भी नहीं बच पाए थे.
जब राजीव गांधी को कैंसिल करनी पड़ी थी रैली
दरअसल, रामायण के कारण एक बार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपनी रैली कैंसिल करनी पड़ी थी. इस बारे में खुद रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री की यूपी में रैली होनी थी, लेकिन जब उन्हें पता चला की रैली का समय सुबह 9 बजे का है, तो उन्होंने रैली कैंसिल कर दी. क्योंकि उस दौरान रविवार की सुबह 9 बजे रामायण का प्रसारण होता था.
रविवार को लेट होने लगी थी ट्रेन
इतना ही नहीं हर रविवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर रेलवे स्टेशन पर रामायण के कारण ट्रेन लेट हुआ करती थी. रेलवे अधिकारियों को जब शक हुआ कि हर रविवार 9 बजे के समय ट्रेन लेट होती है, तो उन्होंने इसकी जांच की और पता लगा कि रेलवे के वेटिंग रूम में ही लोग टीवी पर रामायण देखते थे. यहां तक कि रामायण देखने के लिए टीवी भी रेलवे के स्टाफ ने मिलकर खरीदी थी.
यह भी पढ़ें- राजेश खन्ना को इस एक्टर से होती थी ‘जलन’, लेकिन उसकी मौत पर नहीं रोक पाए आंसू