Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

एक्टिंग के बाहुबली हैं ये TV Stars, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिला रिप्लेसमेंट

Tv Start Who Did Not Replaced: फिल्मों की तरह ही टेलीविजन सीरियल्स के चाहने वालों की कमी नहीं है। टीवी के ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। (Tv Start Who Did Not Replaced) ऐसे कई शोज हैं, जिनमें ये स्टार्स अपने किरदार से इतना […]

Disha Vakani Hina Khan Vivian Dsena Meghna Malik tv stars who never replace in show

Tv Start Who Did Not Replaced: फिल्मों की तरह ही टेलीविजन सीरियल्स के चाहने वालों की कमी नहीं है। टीवी के ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। (Tv Start Who Did Not Replaced) ऐसे कई शोज हैं, जिनमें ये स्टार्स अपने किरदार से इतना छा गए कि लोगों के दिल से निकल ही नहीं पाए। कभी किसी ने अपनी निजी जिंदगी तो किसी ने मेकर्स के साथ अनबन की वजह से वह शो से किनारा कर लिया। ऐसे में कलाकारों के शो छोड़ने के बाद अन्य को उनकी जगह (Tv Start Who Did Not Replaced) रिप्लेस कर दिया जाता है। हालांकि, कुछ सितारे ऐसे हैं जिन्होंने छोटे पर्दे पर अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर इस कदर कब्जा किया कि मेकर्स भी उनका कोई विकल्प खोज नहीं पाए। तो चलिए बताते हैं ऐसे ही किरदारों के बारे में…

यह भी पढ़े- प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड का सुसाइड, सुशांत से भी अनबन! विवादों से घिरी है Sooraj Pancholi की जिंदगी

दिशा वकानी (Disha Vakani)

टीवी के चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के नाम से मशहूर दिशा वकानी ने तीन साल पहले सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मैटरनिटी लीव लिया था, लेकिन उसके बाद वह फिर नहीं लौटीं। दयाबेन को दर्शकों का खूब प्यार मिला। शो में उनके लौटने की कई बार खबरें आती रहती हैं। तारक मेहता में दिशा वकानी को रिप्लेस नहीं किया गया क्योंकि दर्शकों के लिए भी किसी अन्य को स्वीकार करना आसान नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

हिना खान (Hina Khan)

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो छोटे पर्दे पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो है। हिना खान ने अक्षरा के रूप में इस डेली सोप से अपने करियर की शुरुआत की थी। आठ साल तक शो करने के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया। हिना का कहना था कि वह अपनी बहू की छवि तोड़ना चाहती थीं। हिना के जाने के बाद निर्माताओं ने शो को अगली पीढ़ी पर
केंद्रित कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vivian Dsena (@viviandsena)

विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
सीरियल शक्ति- अस्तित्व के एहसास की में विवियन डीसेना ने हरमन सिंह की भूमिका निभाई थी जो एक ट्रांसजेंडर से प्यार कर बैठता है। विवियन को लोगों ने काफी पसंद किया लेकिन उन्होंने शो छोड़ दिया क्योंकि वह टीवी पर एक पिता का किरदार नहीं निभाना चाहते थे। मेकर्स ने शो में कई सालों का लीप दिखाया और अन्य कलाकार के इर्द गिर्द कहानी घूमने लगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meghna Malik (@imeghnamalik)

मेघना मलिक (Meghna Malik)

सीरियल ‘लाडो’ में मेघना मलिक ने एक दंबग अम्माजी की भूमिका निभाई, जो एक गांव पर राज करती हैं। उन्होंने टीम पर गैरजिम्मेदाराना व्यवहार का हवाला देते हुए शो छोड़ दिया। मेघना ने यह भी उल्लेख किया कि टीम अम्मा जी के चरित्र के साथ न्याय नहीं कर रही है।
First published on: Nov 09, 2023 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.