Dipika Kakar Health Update: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। कपल से जुड़ी हर खबर को जानने के लिए उनके फैंस बेताब रहते है और स्टार कपल भी अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए हर पल जुड़े रहते हैं। इसी साल कपल के घर बेटे का जन्म हुआ है और शादी के 5 साल बाद माता-पिता बनकर कपल काफी खुश है। हालांकि इस बीच दीपिका (Dipika Kakar) की तबियत खराब हो गई है और उन्हें देर रात हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। अब शोएब ने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra की जीत पर खुशी से झूमा बॉलीवुड, Kangana Ranaut सहित इन सेलेब्स ने दी बधाई
शोएब ने दिया हेल्थ अपडेट (Shoaib Ibrahim)
शोएब और दीपिका दोनों ही अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस को अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताते रहते हैं। अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में एक्टर ने बताया कि बीते दिनों उनकी तबीयत खराब थी। उन्हें वायरल फ्लू हो गया था। ना सिर्फ उन्हें बल्कि दीपिका और बेटे रूहान समेत कई फैमली मेंबर्स को वायरल हो गया था। इसी वजह से वो कुछ दिनों से व्लॉग नहीं बना रहे थें।
अचानक बिगड़ी दीपिका की हालात (Dipika Kakar Health Update)
शोएब ने फैंस को ये भी बताया कि अचानक दीपिका की हालात बहुत खराब हो गई थी। दीपिका के गले में इतना दर्द और इन्फेक्शन था कि एक रात अचानक वो रोने लगीं। वो दर्द की वजह से बिल्कुल सो भी नहीं पा रही थीं। इसी वजह से उन्हें देर रात हॉस्पिटल में एडमिट भी कराना पड़ा था। एक्टर ने ये भी बताया कि उनके छोटे से बेटे रूहान भी वायरल की चपेट में आ गए है और उनकी हेल्थ ठीक नहीं है।
दीपिका ने बताया अपना हाल
शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim)के बाद वीडियो में आगे टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar ) ने भी फैंस को अपना हाल-चाल बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैं अभी भी ठीक नहीं हूं। मेरे गले में बहुत दर्द है। बीते कई दिनों से यही हाल है। एक रात तो मेरी हालत इतनी खराब हो गई थी कि मैं खूब रोने लगी। तभी शोएब मुझे रात में ही हॉस्पिटल लेकर भागे थे। इतना ही नहीं मां और रूहान का भी यही हाल है।’ दीपिका ने इसी साल 21 जून को अपने बेटे रूहान को जन्म दिया है और वो अपना ज्यादा वक्त अपने बेटे के साथ ही बिताती हैं।