TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: खुद CM योगी आदित्यनाथ हुए ऋषि सिंह के कायल, Tweet कर कही ये बात

Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: आखिरकार “इंडियन आइडल 13” को अपना विनर मिल ही गया। उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह ने यह ट्रॉफी अपने नाम की है। जिस पल से ऋषि सिंह ने यह ट्रॉफी अपने नाम की है उसी पल से बधाइयों का ताता लगा हुआ है। हर तरफ […]

rishi singh
Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: आखिरकार "इंडियन आइडल 13" को अपना विनर मिल ही गया। उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह ने यह ट्रॉफी अपने नाम की है। जिस पल से ऋषि सिंह ने यह ट्रॉफी अपने नाम की है उसी पल से बधाइयों का ताता लगा हुआ है। हर तरफ लोग इन्हीं की चर्चा कर रहे हैं। इस कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऋषि सिंह को सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

ऋषि सिंह ने जीती ट्रॉफी (Indian Idol 13 Winner Rishi Singh)

6 महीनों के बाद आखिरकार इंडियन आइडल का विनर हमारे सामने है। ऋषि सिहं ने यह ट्रॉफी अपने नाम की है। तमाम सेलेब्रिटी से लेकर फैंस ऋषि को बधाई दे रहे हैं। खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री भी अपने आप को रोक नहीं पाए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने अपने ट्विटर हैंडल से ऋषि सिंह को बधाई दी है। उन्होंने ऋषि के लिए बधाई संदेश लिखा है।
अभी पढ़ें - Indian Idol 13: अयोध्या के ऋषि सिंह बने ‘इंडियन आइडल 13’ के विनर, 25 लाख की प्राइज मनी के साथ मिली ये चमचमाती कार

सीएम योगी ने किया ट्वीट

सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंडियन आइडल 13 के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई। आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है। मां सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है।'
अभी पढ़ें - Anupama Upcoming Twist: लाख समझाने के बावजूद अनुज ने कर डाला इतना बड़ा फैसला, अनुपमा के साथ करेगा ऐसा काम

विराट कोहली भी हुए मुरीद

बता दें कि ऋषि सिंह इंडियन आइडल की ट्रॉफी के साथ ही साथ 25 लाख रुपए भी घर लेकर गए हैं। शो में ऋषि की गायकी का हर कोई दिवाना था। शो के जजेस से लेकर तमाम सेलेब्रिटी ऋषि सिंह की गायकी के फैन हो गए थे। न जाने कितने स्टार्स ने उन्हीं गायकी के ऑफर तक दे डाले। यहां तक कि भारतीय क्रिकेट ट्रीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी ऋषि सिंह के सिंगिंग टैलेंट के कायल हो गए थे। जहां ऋषि सिंह ने शो की ट्रॉफी जीती है तो वहीं  कोलकाता की देवोष्मिता रॉय फर्स्ट रनअरप और जम्मू कश्मीर के चिराग कोतवाल सेकंड रनअरप बने हैं।
अभी पढ़ें - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.