Biggboss16 Promo: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस (Bigg Boss) को काफी पसंद किया जाता है। फैंस को हर साल नए सीजन का इंतजार रहता है जिसमें अलग-अलग टास्क देखने को मिलते हैं। वहीं अब सलमान खान के शो का नया प्रोमो जारी हो गया जिसने इंटरनेट का बज हाई कर दिया है। इस प्रोमो में सलमान खान ने फैंस को एक हिंट भी दिया है जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट पहले से ज्यादा बढ़ गई है।
यहाँ पढ़िए – Anupamaa Upcoming Spoiler, 26 September 2022: तोषू लेगा अपनी जान? अनुज-अनुपमा को अलग करने की खाई कसम
मांडवा पर होगा ‘बिग बॉस’ का कब्जा
सलमान खान (Salman Khan) के शो का कलर्स टीवी ने प्रोमो जारी किया है जिसमें वो दमदार अंदाज में एंट्री करते हैं और जानकारी देते हुए बताते हैं कि इस बार कांचा चिना के मांडवा पर सिर्फ बिग बॉस का खौफ छाएगा। बिग-बॉस सीजन-16 गेम बदलेगा क्योंकि अब ‘बॉस’ खुद खेलेगा। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मांडवा का छाएगी अब बिग बॉस की आवाज जब होगी सीजन-16 की शुरूआत। इस प्रोमो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।
बिग बॉस में होगी इन हसीनाओं की एंट्री
सलमान खान (Salman Khan) के शो को लेकर खबर है कि इसमें एक हसीना की एंट्री होने जा रही हैं। हाल ही में जानकारी मिली थी कि, अब शो में फेमिना मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह (Manya Singh) नजर आएंगी। लांकि अभी तक सलमान खान और मेकर्स ने किसी भी तरह को कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। मान्या सिंह यूपी की रहने वाली हैं और वो फेमिना मिस इंडिया 2020 की रनरअप रह चुकी हैं।
इस थीम पर बना बिग-बॉस का घर
सलमान खान (Salman Khan) के शो को लेकर ये भी खबर थी कि, बिग बॉस-16 मे टीवी की एक संस्कारी बहू आने वाली है। जानकारी मिल रही है कि, इस बार शो में ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘गोपी बहू’ यानि की जिया मानेक नजर आएंगी। इसी के साथ जिया का साथ देने लिए रिद्धिमा पंडित भी आएंगी। इस बार शो की Aqua थीम रखी गई है। वहीं बिग बॉस के नए प्रोमो ने धमाल मचा दिया है और अब फैंस शो के जल्द शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें