Bigg Boss Fame Archana Gautam Beaten Up: बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम (Archana Gautam) को तो अब हर कोई जानता है। बिग बॉस (Bigg Boss) में हिस्सा लेकर उन्होंने एक बड़ी फैन फॉलोइंग हासिल की है। इसके बाद एक्ट्रेस खतरों से भी खेलती हुई नजर आईं। इसी बीच अब उनका एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपकी भी हैरान हो जाएंगे। चलिए जानते हैं इस वीडियो में आखिर ऐसा है क्या।
भीड़ ने अर्चना गौतम के साथ की बदसलूकी
दरअसल, एक वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अर्चना गौतम के साथ बीच सड़क पर बदसलूकी की गई। वीडियो में आप देख सकते हैं अर्चना गौतम के साथ दिनदहाड़े लोगों ने बदतमीजी की है। कोई उनका दुपट्टा खींचता हुआ दिखाई दे रहा है तो कोई उनके बाल खींच रहा है। जिस तरह से सड़क पर भीड़ अर्चना के पीछे दौड़ते हुए उन्हें पीटने की कोशिश कर रही है वो देखना काफी दर्दनाक है।
यह भी पढ़ें : स्कूल टाइम पर Aaradhya को पेरिस ले जाने पर ट्रोल हुईं Aishwarya Rai, यूजर बोले- ‘कभी अकेले भी छोड़ दिया करें’
Bigg Boss 16 fame Archana Gautam and her father were allegedly beaten by the karyakartas of the Congress party.
They were stopped from entering the party office and were beaten at the gate itself.
Archana, who is a big supporter of the Congress party, was trying to enter the… pic.twitter.com/GeYV6YHfnl
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) September 29, 2023
अर्चना गौतम के पिता भी आए नजर Bigg Boss Fame Archana Gautam Beaten Up)
साथ ही इस वीडियो में अर्चना गौतम के पिता भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं। वो किस तरह से अपनी बेटी को इन लोगों से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें, जब अर्चना के साथ ये हादसा हुआ उस दौरान वो AICC के दफ्तर के बाहर थीं। वो वहां प्रियंका गांधी से मुलाकात करने गई थीं लेकिन उन्हें ऑफिस के अंदर एंट्री नहीं लेने दी गई।
अर्चना गौतम कर सकती हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
इन सब चीजों पर फिलहाल एक्ट्रेस ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। अर्चना गौतम को लेकर अब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि आज वो इस मामले पर बात करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रख सकती हैं। साथ ही फैंस को भी उनके रिएक्शन का इंतजार है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी गुस्से में हैं।