---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में जाते ही फ्लॉप हुए इंडस्ट्री के 5 स्टार्स, ‘अनुपमा’ की लाडली के तो आ गए आंसू

Bigg Boss 18 Week Contestants: 'बिग बॉस 18' में सभी कंटेस्टेंट अपने गेम पर फोकस कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों बिग बॉस के घर में फ्लॉप होते हुए नजर आ रहे हैं।

Bigg Boss 18 Week Contestants
Bigg Boss 18 Week Contestants

Bigg Boss 18 Week Contestants: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 18’ काफी अच्छा चल रहा है। बिग बॉस में सभी लोग अपने गेम को बेहतर तरीके से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार के बिग बॉस के सीजन में सभी फेमस कंटेस्टेंट ने भाग लिया है। पहले ही दिन से आपस में सभी लोग भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। टॉप 10 सदस्यों की लिस्ट भी कई बार जारी की गई है। इस लिस्ट से बिग बॉस के फैंस ने अंदाजा लगा लिया है कि कौन टॉप 5 में जा सकता है और कौन इस लिस्ट में सबसे पीछे रह जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं ‘बिग बॉस 18’ के सबसे कमजोर सदस्य

नायरा बनर्जी

‘बिग बॉस 18’ के घर में सबसे कमजोर सदस्य में नायरा बनर्जी का नाम आता है। नायरा इंडस्ट्री की फेमस सदस्य हैं। नायरा के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन फॉलोवर्स भी हैं। एक्ट्रेस बिग बॉस में कमजोर दिख रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nyrraa M Banerji (@nyra_banerjee)

तजिंदर पाल सिंह बग्गा

इस लिस्ट में तजिंदर पाल सिंह बग्गा दूसरे नंबर पर आते हैं। बाहर की दुनिया में बग्गा जाने माने पॉलिटिशियन हैं। बीजेपी पार्टी के बग्गा राजनीति पर अक्सर अपने विचार व्यक्त करते हुए नजर आते हैं। बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही बग्गा जेल में थे। जेल के अंदर और बाहर दोनों जगह ही बग्गा फीके पड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

हेमा शर्मा

‘बिग बॉस 18’ में हेमा शर्मा पहले ही दिन से जेल में हैं। जेल में जब तक हेमा थीं कब तक दर्शकों को एंटरटेन कर रही थीं। जेल से बाहर आने के बाद हेमा फीकी पड़ती नजर आ रही हैं। बिग बॉस की बाहर की दुनिया में हेमा को ‘वायरल भाभी’ के नाम से जाना जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hem Lata (@hemasharma973)

यह भी पढ़ें: ‘पापा को मत सिखाओ बच्चे कैसे बनाते हैं…’ करणवीर ने गुस्से में अविनाश को क्यों बोली इतनी बड़ी बात

मुस्कान बामने

मुस्कान बामने ‘बिग बॉस 18’ में बिलकुल भी कमजोर नजर आ रही हैं। बाहर की दुनिया में टीवी के सबसे फेमस शो ‘अनुपमा’ में पाखी का रोल करके इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस को कोई भी बिग बॉस में पसंद नहीं कर रहा है। मुस्कान को उनके घर की याद काफी सता रही है। उनको बिग बॉस से रोते हुए घर पर बात करने की रिक्वेस्ट करते हुए कई बार देखा गया है।

चुम दरंग

‘बिग बॉस 18’ में चुम दरंग सबसे कमजोर नजर आ रही हैं। पहले ही दिन से इसका कोई इनरॉलमेंट नहीं दिखा है। चुम दरंग एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीती हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इन 5 कंटेस्टेंट की टॉप 5 में जगह पक्की, चौथा नाम है चौंकाने वाला

First published on: Oct 15, 2024 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.