Sunday, 19 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 का फेक चेहरा कौन? सलमान खान के वीकेंड का वार में हटा नकाब

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का पहला वीकेंड का वार शुरू हो गया है जिसका सभी को इंतजार था। न सिर्फ घरवालों को बल्कि ऑडियंस को भी इसका वेट था जो पूरा हो गया है। अब पहले वीकेंड का वार में फेक चेहरा भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि वो कौन हैं?

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar

Bigg Boss 18: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में पहले ही दिन से मजा आ रहा है। सलमान खान (Salman Khan) के शो में 18 कंटेस्टेंट आए हैं लेकिन अब पहले वीकेंड के वार का दिन आ गया है जिसका सभी को इंतजार था। वीकेंड का वार बहुत ही शानदार आ रहा है, पहले ही दिन में घर के उस कंटेस्टेंट का पर्दाफाश हो गया है जिसे फेक चेहरा बताया गया है। एक टास्क हुआ जिसमें उस कंटेस्टेंट का नाम लेना था जो घर का सबसे फेक चेहरा है जो निकले अविनाश मिश्रा।

हुआ खास टास्क

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का पहला वीकेंड का वार शुरू हो चुका है। इस शो का सभी को बेसब्री से इंतजार था। अब शो के शुरू होते ही घरवालों के असली चेहरे सामने आने लगे। घरवालों को पहला टास्क दिया गया कि उन्हें घर के फेक चेहरे पर से नकाब हटाना है। इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट के कागज के मुखौटे रखे हुए थे जिसका नाम लिया गया उसके मुखौटे को फाड़ दिया गया।

कौन है फेक चेहरा

घरवालों ने एक एक कर उस फेक चेहरे का नाम लिया। इस लिस्ट में विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, तेजिदंर पाल बग्गा, और अविनाश मिश्रा का नाम लिया गया। लेकिन सबसे ज्यादा जिसे वोट मिला वो थे अविनाश मिश्रा। जी हां, इस हिसाब से तो अविनाश घर का फेक चेहरा बन गए। उन्हें टोटल 8 लोगों ने फेक चेहरा बताया। हालांकि उस समय भी अविनाश ने अपने आपको डिफेंड करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें : शॉकिंग एविक्शन! Bigg Boss 18 से बेघर हुआ ये सदस्य, लोग बोले- टॉप 5 में आना बनता था..

लगे कई इल्जाम

अविनाश पर एक नहीं बल्कि कई इल्जाम लगे। लेकिन वो सबसे ज्यादा जिस वजह से चर्चा में आए वो था शिल्पा शिरोडकर के साथ बदतमीजी करना और उनकी इंसल्ट करना। इसके अलावा अविनाश पर चोरी का भी इल्जाम लगा। जी हां, घरवालों ने जिसमें शहजादा धामी, हेमा शर्मा उर्फ वायरल भाभी और करण वीर मेहरा तक के नाम शामिल हैं जिन्होंने अविनाश पर कॉफी को छिपाने का इल्जाम लगाया।

Bigg Boss 18

श्रुतिका ने लगाया गंभीर इल्जाम

हालांकि घर के अधिकतर कंटेस्टेंट ने अविनाश पर इल्जाम लगाया, लेकिन श्रुतिका ने कहा कि अविनाश हर किसी पर दंबगई से इल्जाम लगाते हैं। लेकिन जब खुद की सुनने की बारी आती है तो वहां से निकल पड़ते हैं। ऐसे में श्रुतिका ने कहा कि अगर आप दूसरों पर इल्जाम लगाते हैं तो खुद की बारी में सुनने की भी हिम्मत रखा करो। ये बात सुनते ही घरवालों ने ताली भी बजाई।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss के घर ‘विक्की-विद्या’ का धमाल, राजकुमार ने ‘दबंग’ बन जीती महफिल; तो सलमान ने किससे मांगी माफी?

First published on: Oct 12, 2024 10:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.