---विज्ञापन---

हेमा शर्मा ने की मेरे मर्डर की प्लानिंग! पति ने वीडियो में लगाए सनसनीखेज आरोप

Gaurav Saxena Exposed Hema Sharma: 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट हेमा शर्मा के पति गौरव ने 'गौरव की कहानी' नाम के यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो और स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। गौरव का कहना है कि वो इस तरह से हेमा को एक्सपोज करेंगे।

Gaurav Saxena Exposed Hema Sharma
Gaurav Saxena Exposed Hema Sharma

Gaurav Saxena Exposed Hema Sharma: ‘बिग बॉस 18’ के घर से हेमा शर्मा पहली कंटेस्टेंट हैं जो एविक्ट हो चुकी हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद हेमा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। हेमा शर्मा के पति गौरव सक्सेना उनपर लगातार निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार गौरव ने युगांडा से एक यूट्यूब चैनल ‘गौरव की कहानी’ पर ‘वायरल भाभी’ का चेहरा सबके सामने लाने की कोशिश की है। गौरव ने बताया है कि उनकी पत्नी हेमा ने उनको जान से मारने की प्लानिंग की थी। आइये आपको बताते हैं कि बिग बॉस कंटेस्टेंट हेमा के बारे में उनके पति ने और क्या- क्या सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

‘ये मैडम बहुत खतरनाक हैं’

गौरव ने यूट्यूब चैनल पर ‘क्या वो मुझे मार देगी’ टाइटल का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनके पास एक दोस्त का कॉल आया था जिसने उनको हेमा के बारे में सचेत किया था। गौरव ने बताया कि उनके दोस्त ने कहा, “हम इस इंसान को इतने साल से जानते हैं। तो तुम थोड़े बच के रहना इसे। ये मैडम बहुत खतरनाक हैं। ये हो सकता है तेरा मर्डर करवा दे, झूठा केस लगवा दे। इनके कॉन्टेक्ट बहुत बड़े-बड़े लोगो से हैं।”

हेमा शर्मा अपने बेटे के बदले में घर चाहती हैं

गौरव ने अपने वीडियो में दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है। गौरव ने अपने 2 साल के बेटे एकांश के बारे में जिक्र करते हुए बोला, “आज मेरी जान दांव पर है। चाहे वो मुझे मरवा दे लेकिन मेरे बेटे को बता देना कि उसका बाप कौन था। वह मेरे बेटे के बदले में वह घर चाहती है। उसने अपने बड़े बेटे के साथ भी ऐसा ही किया है, जिसका पिता उसका पहला पति था।” गौरव का बेटा एकांश अपनी मां हेमा के साथ ही रहता है। गौरव ने हेमा पर ये भी आरोप लगाया है कि उनके बेटे से मिलने नहीं दिया जाता है। उन्होंने बताया है कि हेमा बच्चे का यूज करके 2.5 करोड़ रुपए का फ्लैट हड़प लिया है। गौरव ने दावा किया कि हेमा ने जो घर मांगा है, वह उनके बजट से बाहर है। इसके बदले वो हेमा को दूसरा अपार्टमेंट देने के लिए तैयार हैं लेकिन वो मान नहीं रही हैं।

Hema Sharma husband

Hema Sharma husband

गौरव ने अपनी पत्नी हेमा को किया एक्सपोज

गौरव ने कुछ रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं जिसमें ये साबित होता है कि हेमा ने गौरव पर अपने ही बेटे को किड्नैप कर उसे मार डालने का आरोप लगाया है। वीडियो में गौरव ने कहा है, “मैं उसके घर नहीं जाना चाहता था, इसलिए मैंने एक दोस्त से अपने बेटे को छोड़ने के लिए कहा, लेकिन उसने मुझे बताया कि हेमा घर पर नहीं है। रात के 12 बजे थे और बड़ा बेटा अकेला था, वीडियो गेम खेल रहा था। अपनी गलती छिपाने के लिए हेमा ने पूरी स्थिति को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और मुझ पर अपने ही बेटे का अपहरण कर उसे मार डालने का आरोप लगाया।” गौरव ने कहा कि अगर उसके पास रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट नहीं होते, तो वह उसे जेल भेज देती।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ‘वीकेंड का वार’ के 3 बड़े रिवील, जिसे लोगों ने समझा फ्लॉप वो निकली टॉप

गौरव सक्सेना का छलका दर्द

‘वायरल भाभी’ अपने दोनों बेटे के साथ रहती हैं। गौरव अपने बेटे से एक बार भी नहीं मिल पाते हैं। गौरव शर्मा के मुताबिक वो हेमा शर्मा को महीने का लगभग 35 हजार रुपए किराया देते हैं। गौरव ने आगे बताया, “जून से, उसने पैसे लेना बंद कर दिया, लेकिन यह भी लोगों को दिखाने के लिए किया। वह खुद को एक अकेली मां के रूप में दिखाती है, जो अकेले ही सब कुछ संभालती है। जो मेरे बेटे का उसके पापा के साथ खेलने का टाइम था, वो छीन लिया गया है। मैं इस डर में जीता हूं कि वो आगे क्या कर सकती है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि हेमा मुंबई पुलिस कमिश्नर और मुंबई असिस्टेंट कमिश्नर से कॉन्टैक्ट बनाकर उनपर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें:  Arunita Pregnancy Rumours: अरुणिता और पवनदीप की फेक प्रेग्नेंसी का असली सच आया सामने

First published on: Oct 21, 2024 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.