Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में ये 7 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट, इस हफ्ते Double Eviction तय

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते गेम के हिसाब से डबल एविक्शन होना तय लग रहा है। बिग बॉस के ट्वीट और प्रोमो के मुताबिक इस हफ्ते सात लोग नॉमिनेट हुए हैं। आइये जानते हैं कि इस हफ्ते कैसे होने वाला है डबल एविक्शन?

Bigg Boss 18 Double Eviction
Bigg Boss 18 Double Eviction

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 में सभी कंटेस्टेंट का गेम तगड़े से चल रहा है। इस हफ्ते घर के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी टाइम गॉड बने हैं। टाइमगॉड बनने के बाद घर के लोगों का जीना हराम कर दिया गया है फिर चाहे वो घर के लाडले विवियन डिसेना हों या फिर कोई और हो। घर में चाहे विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा या वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हो सभी लोग अपने गेम में बेस्ट दे रहे हैं। इस हफ्ते घर से सात लोग नॉमिनेट हैं। बिग बॉस के घर में इस हफ्ते के गेम को देखते हुए ये तो तय हो गया है कि डबल एविक्शन होना तय है।

बिग बॉस 18 में 7 लोग नॉमिनेट

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से सात लोग नॉमिनेट हुए हैं। इन सात लोगों में किसी एक का बिग बॉस के घर का सफर खत्म हो जाएगा। बिग बॉस 18 के घर से जो लोग इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं उनमें तेजिंदर बग्गा, अविनाश मिश्रा, श्रुतिका अर्जुन, सारा अरफीन खान, विवियन डीसेना कशिश कपूर और करणवीर मेहरा का नाम सामने आ रहा है। इस हफ्ते जिन लोगों पर खतरा मंडरा रहा है उन नामों में कई बड़े नाम जैसे विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा शामिल हैं।

बिग बॉस 18 होगा डबल एविक्शन

बिग बॉस 18 की जानकारी देने वाले एक एक्स अकाउंट का पोस्ट वायरल हो रहा है। #BiggBoss_Tak के पोस्ट के मुताबिक बताया गया है कि इस हफ्ते डबल एविक्शन तय हो गया है। इस पोस्ट में लिखा है, “इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा। एक वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों में से होगा और दूसरा नॉमिनेटेड खिलाड़ियों में से।” बता दें कि पिछले हफ्ते तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की घर में एंट्री हुई थी। इसके पहले भी दो वाइल्ड कार्ड दिग्विजय राठी और कशिश कपूर ने घर में एंट्री ली थी।

यह भी पढ़ें: BO Collection: अभिषेक बच्चन की फिल्म पड़ी ठंडी, जानें बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों का हाल

मजेदार रहा वीकेंड का वार

बिग बॉस 18 में इस बार वीकेंड के वार के दौरान घर में पहले दिन रवि किशन घरवालों से बात करते हुए नजर आए। रवि किशन ने मौज मस्ती के साथ घर के लोगों के साथ ढेर सारी बातें की थी। इसके बाद रविवार को सलमान खान घर के लोगों की क्लास लेते हुए नजर आए। सलमान खान के साथ घर में बतौर गेस्ट ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान नजर आई थीं। हिना खान ने घर वालों को आइना दिखाया था। हिना खान ने अपने फ्रेंड करणवीर मेहरा को भी गेम पर फोकस करने के लिए मोटीवेट किया था।

यह भी पढ़ें: कौन सी फिल्म लेकर आ रहे हैं Ranveer Singh? डायरेक्टर आदित्य धर संग स्वर्ण मंदिर की वायरल फोटो ने दिए संकेत

First published on: Nov 25, 2024 08:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.