Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के शुरू होने से पहले घर की इनसाइड फोटो लीक, देखें कैसा है अंदर का नजारा

Bigg Boss 18 House Inside Photo Leak: हालांकि अभी बिग बॉस 18 को शुरू होने में कुछ घंटे बाकी हैं, लेकिन इससे पहले कंटेस्टेंट के नाम के साथ घर के अंदर की फोटो भी सामने आ गई हैं। आइए आपको भी दिखा देते हैं...

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 House Inside Photo Leak: सलमान खान (Salman Khan) का मोस्ट अवेटेड शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस शो को लेकर लंबे समय से हाइप बना हुआ है। अब शो के कंटेस्टेंट के नाम तो सामने आ ही गए हैं, इसी बीच बिग बॉस 18 के घर के अंदर की इनसाइड फोटो सामने आ गई हैं। ग्रैंड प्रीमियर के साथ इस मस्ती भरे शो का आगाज हो जाएगा। इस बार की थीम होगी ‘टाइम का तांडव’ और शो को होस्ट करने का जिम्मा इस बार भी सलमान खान ने ही उठाया है।

हालांकि लोगों को इसी बात का इंतजार रहता है कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट शो में आने वाले हैं और इस बार घर का अंदर का नजारा कैसा होने वाला है। एक बात बताएं, घर के अंदर की कुछ फोटो बिग बॉस के फैन पेज पर आ चुकी हैं। तो चलिए फिर हम आपको कुछ झलकियां दिखा देते हैं।

यहां से होगी एंट्री जो दिखेगी हॉरर

‘बिग बॉस 18’ में इस बार देखने में मजा ही आने वाला है। इसके पीछे की वैसे तो कई सारी वजह हैं लेकिन घर के अंदर का नजारा भी खास है। बिग बॉस के फैन पेज  #BiggBoss_Tak पर कुछ फोटो वायरल हो रही हैं। एक फोटो में आप देख सकते हैं कि घर के अंदर एंट्री करने का रास्ता दिखाया गया है। हालांकि ये थोड़ा डरावना सा है लेकिन मजा भी तो उसी में है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की वायरल भाभी कौन? जो शो शुरू होने से पहले हिट, सलमान से खास कनेक्शन

गार्डन एरिया की दिखाई दी झलक

‘बिग बॉस 18’ का इंतजार तो अभी खत्म होने में कुछ घंटे बाकी हैं। लेकिन इससे पहले ही घर के अंदर की कुछ फोटो सामने आई हैं। उसमें बिग बॉस का गार्डन एरिया दिखाया गया है। उसे देख ऐसा लग रहा है कि इस बार तो गार्डन भी बड़ा ही कूल है। हरियाली से भरे गार्डन में बैठने के लिए छोटे-छोटे स्टूल जैसे रखे हैं।

किचन का देखें नजारा

सलमान खान के हिट शो बिग बॉस के घर में अगर सबसे ज्यादा विवाद किसी जगह पर होते हैं तो वो है किचन। हालांकि अभी शो शुरू नहीं हुआ है। लेकिन किचन की पहली झलक सामने आ गई है। वैसे तो किचन में काम करते कंटेस्टेंट भी नजर आ रहे हैं लेकिन उन्हें स्माइली के साथ कवर किया गया है। साफ सुथरा सा किचन कब तक ऐसे रहने वाला है ये तो आप जानते ही हैं।

जेल की हुई एंट्री

‘बिग बॉस 18’ में एक बार फिर से जेल की एंट्री हो गई है। हालांकि इससे पहले भी जेल वाला कॉन्सेप्ट रहा है। जैसे सिद्धार्थ शुक्ला वाला सीजन 14 तो आपको याद ही होगा। लेकिन इस बार भी जेल का नजारा देखने को मिलेगा।

वायरल फोटो में आप जेल को अंदर से भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट हुई लीक! जानें धमाल मचाने आ रहे कौन-कौन?

First published on: Oct 04, 2024 08:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.