TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Bigg Boss से बाहर आते ही टूटी मुनव्वर-मन्नारा की दोस्ती? एक्ट्रेस को नहीं मिला पार्टी का न्योता!

Mannara Chopra-Munawar Faruqui: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी मन्नारा से लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं..

bigg boss 17 winner munawar faruqui not invited mannara chopra in his party after kiss controversy video viral
Mannara Chopra-Munawar Faruqui: पॉपुलर रियलिटी शो'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट्स शो खत्म होने के बाद भी चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान के इस सुपरहिट शो की सेकेंड रनरअप रहीं मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra-Munawar Faruqui) शो के विनर मुनव्वर फारूकी संग अपनी दोस्ती को लेकर शो काफी चर्चे में रहीं। वहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि बिग बॉस के घर में दोनों को प्यार हो गया था।

शो से बाहर निकलते ही टूटी मन्नारा-मुनव्वर की दोस्ती?

हालांकि, अब शो से बाहर आने के बाद कुछ ऐसा हुआ है, जिसे देखकर फैंस भी काफी हैरान हैं। बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद 'किस कंट्रोवर्सी' की वजह से शायद दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शादय यही वजह है कि मुनव्वर ने मन्नारा (Mannara Chopra-Munawar Faruqui) को अपनी पार्टी में इनवाइट नहीं किया।

मन्नारा को मुनव्वर ने नहीं किया इनवाइट!

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी मन्नारा से पार्टी को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पैप ने उनसे सवाल किया, 'आज मुनव्वर भाई पार्टी कर रह हैं।'

मन्नारा ने दिया चौंकाने वाला जवाब

इस सवाल पर मन्नारा कहती हैं,'अच्छा, कहां पर?' इसके बाद जब पपराजी ने उनसे सवाल किया कि क्या आप इस पार्टी में शामिल नहीं होंगी तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'नहीं मुझे नहीं पता नहीं' मन्नारा का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यूजर्स का रिएक्शन आया सामने

वहीं, वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मुनव्वर कोई पार्टी नहीं कर रहे हैं।'एक ने लिखा, 'यार इसको पता ही नहीं होता कुछ लेकिन वह अच्छी है, मुझे खानजादी के साथ उसका रिश्ता पसंद है।' बता दें कि इंटरनेट पर इस वीडियो को काफी प्यार मिल रहा है। यह भी पढ़ें- Bigg Boss से निकलते ही आया सुसाइड का ख्याल, फेमस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

बिग बॉस की सेकेंड रनरअप रहीं मन्नारा

सलमान खान के इस सुपरहिट शो में मन्नारा चोपड़ा ने अपने गेम के दमपर टॉप 5 में अपनी जगह पक्की की थी। शो में उन्हें उनके फैंस का भरपूर प्यार मिला था, जिसकी वजह से मन्नारा बिग बॉस की सेकेंड रनरअप रहीं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.