Bigg Boss 17 Winner: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) अपने अंतिम पड़ाव पर है। शो को नया विनर मिलने में बस दो दिन बाकी हैं। ऐसे में फैंस ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फेवरेट कंटेस्टेंस को सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार ट्रॉफी का हकदार कौन होगा।
कौन होगा बिग बॉस 17 का विनर? (Bigg Boss 17 Winner)
सलमान खान के इस शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। विनर की रेस में मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी शामिल हैं। ऐसे में फैंस हो या सेलेब्स हर कोई खुलकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का सपोर्ट कर रहा है। वहीं, इस कड़ी में करणवीर बोरा ने बिग बॉस के विनर के दावेदार का खुलासा किया है।
करणवीर बोरा ने विनर को लेकर कही यह बात
एक्टर ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,” मेरे दो फेवरेट कंटेस्टेंट्स फिनाले में हैं। ट्रॉफी डोंगरी जाए या अंधेरी।” करणवीर ने आगे लिखा कि मेरे लिए तो अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी दोनों ही बिग बॉस 17 के विनर हैं। बता दें कि बिग बॉस फेम और ‘साथ निभाना साथिया’ की एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने भी अंकिता लोखंडे का खुलकर सपोर्ट किया है।
Way to go… my 2 fav in the finale, trophy Dongri jaye ya Andheri… mere liye dono winners hai @anky1912 @munawar0018 pic.twitter.com/QYydqqpcts
— Karanvir (@KVBohra) January 25, 2024
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: फिनाले से पहले रोहित शेट्टी ने बिगाड़ा इस केंटेस्टेंट का खेल, क्या बन पाएंगी शो की विनर?
रोहित शेट्टी ने लगाई घरवालों की क्लास
वहीं, शो के लेटेस्ट एपिसोड में रोहित शेट्टी घरवालों की क्लास लगाते नजर आने वाले हैं। जारी किए गए प्रोमो में निर्देशक ने अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। ऐसे में ये देखना अब काफी दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 17 की ट्रॉफी कौन अपने घर ले जाता है। बता दें कि सलमान खान के इस शो को काफी पसंद किया गया है।