TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Bigg Boss 17 Finale Live: बिग बॉस में थमा इस मजबूत कंटेस्टेंट का सफर, एविक्शन से सदमे में फैंस

Mannara Chopra Evicted: ग्रैंड फिनाले का शानदार आगाज हो चुका है। इसके साथ ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है....

Bigg Boss 17 finale update Salman khan shocked mannara chopra evicted Ankita Lokhande eviction

Mannara Chopra Evicted: बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले का शानदार आगाज हो चुका है। इसके साथ ही ऐसी खबर सामने आई है कि टॉप 5 में अपनी जगह पक्की करने वाली एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा विनर की रेस से बाहर हो चुकी हैं। ये खबर सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस को तगड़ा झटगा लगा है।

विनर के रेस से बाहर हुईं मन्नारा चोपड़ा!

Telly Fusion के एक ट्वीट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा की बहन शो से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में अब विनर की रेस में बस अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी शामिल हैं। मन्नारा चोपड़ा ने टॉप 3 में अपनी पक्की कर ली थी। बिग बॉस विनर होने की प्रबल दावेदार में से एक थीं। [caption id="attachment_402387" align="alignnone" ] telly fusion twitter[/caption] यह भी पढ़ें- दमदार फाइनलिस्ट रेस से बाहर, Bigg Boss 17 के फिनाले से पहले शॉकिंग EVICTION अरुण महाशेट्टी का भी थमा सफर टॉप 5 में अपनी जगह पक्की करने वाले यूट्यूबर अरुण महाशेट्टी (Arun Mashettey EVICTED) घर से बेघर हो गए हैं। Telly Fusion ने ट्वीट के अनुसार, अरुण शो से आउट हो गए हैं। बिग बॉस के द्वारा दिए गए टास्क में फेल होने के कारण उनका सफर यही धम गया है। सलमान खान के शो में अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूखी और मन्नारा के सामने अरुण घर से बेघर हो गए हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.