बिग बॉस के इस पॉपुलर विनर का यूट्यूब अकाउंट हुआ हैक, फैंस से लगाई सब्र रखने की गुहार
bigg boss 16 winner MC Stan Youtube Hacked salman khan show
MC Stan Youtube Hacked: टीवी का सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 के विनर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि हाल ही में एमसी स्टैन का यूट्यूब अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को दी है।
इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर दी जानकारी
एमसी स्टैन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'फैंस किसी ने मेरा यूट्यूब अकाउंट हैक कर लिया है और मुझे नहीं पता कि क्या सीन है। सब्र करो थोड़ा।'
'QR कोड स्कैन मत करना स्कैम हो सकता है'
इसके बाद उन्होंने एक और स्टोरी शेयर की है जिसमें उनके यूट्यूब वीडियो पर QR कोड शो हो रहा है। एमसी स्टैन ने लिखा, 'QR कोड स्कैन मत करना और कौनसी लिंक पर जाना मत क्लिक करना। कुछ भी हो स्कैम हो सकता है। पब्लिक किसी लिंक पर क्लिक मत करना।'
बिग बॉस के घर में एमसी स्टैन को मिला था भरपूर सहयोग
एमसी स्टैन यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं। इंस्टा पर उनके 11 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बिग बॉस के घर में भी उन्हें अपने फैंस का भरपूर साथ मिला था। यूट्यूबर अपने फैंस के दम पर सलमान खान के शो का विनर बने थे।
यह भी पढ़ें- Charan Kaur की प्रेग्नेंसी के बीच आई बड़ी खबर, Siddhu Musewala के पिता ने शेयर किया खास पोस्ट
'बस्ती का हस्ती' टैक से मिली थी पहचान
बता दें कि एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। उन्हें उनके ट्रैक बस्ती का हस्ती से काफी फेम मिला था। एमसी स्टैन के गाने फैंस को काफी पसंद आते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.