Thursday, 16 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16 Update: नॉमिनेशन में भिड़ीं सुंबुल-प्रियंका, शिव ठाकरे ने विकास पर निकाली भड़ास

Bigg Boss 16 Update: ‘बिग बॉस 16’ में कब क्या हो जाए ये किसी को नहीं पता, इसीलिए फैंस शो के हर एक एपिसोड को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं। बताते चलें कि सुंबुल तौकीर खान बीबी हाउस की नई रानी बनी हैं। इसके बाद शो का लेटेस्ट प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें […]

Bigg Boss 16 Update: नॉमिनेशन में भिड़ीं सुंबुल-प्रियंका, शिव ठाकरे ने विकास पर निकाली भड़ास
Bigg Boss 16 Update: नॉमिनेशन में भिड़ीं सुंबुल-प्रियंका, शिव ठाकरे ने विकास पर निकाली भड़ास

Bigg Boss 16 Update: ‘बिग बॉस 16’ में कब क्या हो जाए ये किसी को नहीं पता, इसीलिए फैंस शो के हर एक एपिसोड को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं। बताते चलें कि सुंबुल तौकीर खान बीबी हाउस की नई रानी बनी हैं। इसके बाद शो का लेटेस्ट प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें नॉमिनेशन टास्क ने हर कंटेस्टेंट के पेसेंस लेवल को हिलाकर रख दिया है।

Nimrit Kaur ने Priyanka Chahar को किया नॉमिनेट

कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ‘बिग बॉस 16’ के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo) जारी किया है। इस क्लिप में नॉमिनेशन टास्क की झलक देखने को मिल रही है। वीडियो में निमृत कौर आहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) हमेशा की तरह प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) को नॉमिनेट करती नजर आ रही हैं। इसके बाद विकास मानकतला (Vikkas Manaktala) और शिव आपस में भिड़ते देखे जा रहे हैं जिससे ऐसा मालूम हो रहा है कि विकास ने शिव ठाकरे (Shiv Thakare) को नॉमिनेट किया है। इतना ही नहीं शिव के जरिए विकास को बंदर कहते भी सुना जा रहा है।

और पढ़िएBigg Boss 16: अर्चना गौतम ने लगाई विकास मानकतला और श्रीजिता-डे के बीच आग, फिर जो हुआ देखें

आपस में भिड़ीं Sumbul Touqeer-Priyanka Chahar

प्रोमो में आगे का नजारा और ज्यादा चौंकाने वाला है। दरअसल, नई कप्तान सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) प्रियंका चाहर को ये कहकर नॉमिनेट करती नजर आ रही हैं कि उनके अंदर तमीज की बहुत कमी है। ये सुनते ही प्रियंका भड़क उठती हैं और कहती हैं,’तुम्हारी जो पूरे दिन एक्टिंग चलती रहती है ना… उससे थक चुके हैं हम भी और बाकी सब भी।’ इसके बाद दोनों हसीनाओं को आपस में भिड़ते देखा जा रहा है।

और पढ़िएBigg Boss 16 Promo: शालीन भनोट के जरिए 25 लाख गंवाने पर बुरी फंसी प्रियंका चौधरी, सौन्दर्या-अर्चना ने ले लिया आड़े हाथ

BB16 के फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन 

‘बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) का ये नॉमिनेशन स्पेशल प्रोमो फैंस के बज को काफी ज्यादा हाई कर रहा है। साथ ही लोग कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’पूरा घर प्रियंका के पीछे पड़ा है सब जलते हैं उससे।’ दूसरे ने लिखा है,’तुम चाहे प्रियंका को सौ बार नॉमिनेट करोगे, वो फाइनल तक घर से बाहर नहीं निकलेगी…मंडली ग्रुप उससे डरता है क्योंकि वो रानी है।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’सुंबुल दिन पर दिन और ज्यादा स्ट्रॉन्ग होती जा रही है।’

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 13, 2022 12:36 PM