Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16 Update: सौन्दर्या-अर्चना ने उतारी शालीन-टीना की नकल, आईं करीब

Bigg Boss 16 Update: ‘बिग बॉस 16’ में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Dutta) की बढ़ती नजदीकियां घरवालों को बिल्कुल रास नहीं आ रही हैं। बीते दिन घरवालों ने दोनों के रिश्ते को ‘फेक’ बताते हुए काफी मजाक बनाया। ये सिलसिला यहीं नहीं रुका और रात के समय अर्चना गौतम और सौन्दर्या […]

Bigg Boss 16 Update: सौन्दर्या-अर्चना ने उतारी शालीन-टीना की नकल, आईं करीब
Bigg Boss 16 Update: सौन्दर्या-अर्चना ने उतारी शालीन-टीना की नकल, आईं करीब

Bigg Boss 16 Update: ‘बिग बॉस 16’ में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Dutta) की बढ़ती नजदीकियां घरवालों को बिल्कुल रास नहीं आ रही हैं। बीते दिन घरवालों ने दोनों के रिश्ते को ‘फेक’ बताते हुए काफी मजाक बनाया। ये सिलसिला यहीं नहीं रुका और रात के समय अर्चना गौतम और सौन्दर्या शर्मा दोनों की एक्टिंग उतार उनकी खिल्लियां उड़ाती नजर आईं। इसका वीडियो ट्विटर पर वायरल होने के बाद से ही छाया हुआ है।

Shalin-Tina के रिश्ते पर उठे सवाल (Bigg Boss 16 Update)

दरअसल, न्यू ईयर पर बिग बॉस ने रैपर एमसी स्टैन जो शो के प्रतियोगी भी हैं उनका एक लाइव कॉन्सर्ट (Bigg Boss 16 Update) रखा। इस मौके पर बाहर की पब्लिक भी शो में एंट्री लेती नजर आई। इसी कॉन्सर्ट के दौरान टीना दत्ता और शालीन भनोट बेहद करीब आए जिसे देख घरवालों की आंखें फटी की फटी रह गईं। कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद सभी घरवालों ने टीना और शालीन की इंटीमेसी का जमकर मजाक उड़ाया। इतना ही नहीं बिग बॉस ने भी घरवालों को कॉन्फ्रेंस रूम में बुलाकर टीना-शालीन के रिश्ते को लेकर सवाल किया। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने दोनों के रिश्ते को ‘फेक’ बताया।

और पढ़िए –New Year 2023: इन टीवी स्टार्स ने इस तरह मनाया नया साल, देखें तस्वीरें

Soundarya-Archana ने उतारी Shalin-Tina की नकल 

वहीं बीते एपिसोड में शालीन भनोट और टीना दत्ता आपस में बात करते नजर आएं और इस दौरान टीना ने अपना सिर शालीन के पैर पर रखा था। यही देख बगल वाले कमरे से अर्चना गौतम खुद को रोक नहीं पाईं और सौन्दर्या शर्मा के साथ दोनों के मजे लेने लगीं। शालीन भनोट और टीना दत्ता को गले लगता देख सौन्दर्या और अर्चना खुद को रोक नहीं पाईं और जोर-जोर से हंसने लग गईं। सौन्दर्या और अर्चना की मस्ती का यही वीडियो फिलहाल इंटरनेट जगत में छाया हुआ है।

और पढ़िए –Tunisha Case Update: शीजान खान की जमानत अर्जी दायर, इस दिन होगी सुनवाई

मंडली में पड़ रही दरार

बता दें कि ‘बिग बॉस 16’ से बीते हफ्ते विकास मानकतला का पत्ता कटा है। वहीं इस शो में फिनाले तक पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट्स ने अपनी जी-जान लगा दी है। बीते एपिसोड में निमृत ने सुंबुल तौकीर खान को बचाते हुए साजिद खान को नॉमिनेट किया। इसे देख ऐसा लग रहा है कि अब मंडली में दरार पड़ने लगी है।

अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Jan 03, 2023 01:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.