Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16 Spoiler: पांच ही दिन में फूट-फूटकर रोईं सुंबुल तौकीर खान, यूजर बोला- ‘ये कुछ ज्यादा ड्रामा…

Bigg Boss 16 Spoiler: ‘इमली’ फेम एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) इन दिनों टेलीविजन के सबसे बड़े और कॉन्ट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में नजर आ रही हैं। सुंबुल ‘बिग बॉस 16’ के हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। सुंबुल ने शो में ग्रैंड एंट्री ली थी साथ ही […]

Bigg Boss 16 Spoiler: पांच ही दिन में फूट-फूटकर रोईं सुंबुल तौकीर खान, यूजर बोला- 'ये कुछ ज्यादा ड्रामा...
Bigg Boss 16 Spoiler: पांच ही दिन में फूट-फूटकर रोईं सुंबुल तौकीर खान, यूजर बोला- 'ये कुछ ज्यादा ड्रामा...

Bigg Boss 16 Spoiler: ‘इमली’ फेम एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) इन दिनों टेलीविजन के सबसे बड़े और कॉन्ट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में नजर आ रही हैं। सुंबुल ‘बिग बॉस 16’ के हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। सुंबुल ने शो में ग्रैंड एंट्री ली थी साथ ही ये खुलासा किया था कि चाहें जो सिचुएशन आ जाए उसे वो बखूबी हैंडल करेंगी। लेकिन अब घर के अंदर से एक्ट्रेस का एक वीडियो (Sumbul Touqeer Khan Video) ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें वो फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं।

यहाँ पढ़िए Bigg Boss 16: मान्या सिंह ने सुंबुल और शालीन को बता दिया ‘सिडनाज’, यूजर्स ने लगा दी क्लास

फूट-फूटकर रोईं Sumbul Tauqeer Khan

कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ‘बिग बॉस 16′ का लेटेस्ट प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo) जारी किया है। प्रोमो को देख साफ हो रहा है कि शो शुरू होने के पांच दिन के अंदर ही सुंबुल तौकीर खान अपना सब्र खो चुकी हैं और जोर-जोर से रोती नजर आई हैं। प्रोमो वीडियो में देखा जा रहा है कि बिग बॉस हाउस के एक कोने में साजिद खान, अब्दू रोजिक, गोरी नागोरी और सुम्बुल तौकीर बैठे हुए हैं। इसी दौरान सुंबुल इमोशनल हो उठती हैं और कहती हैं,’सब मुझे छोटा-छोटा करते रहते हैं। किसी को तो समझ नहीं आता है कि मैं छोटी नहीं हूं। सबको लगता है कि मैं बेवकूफ हूं और ऐसे ही फुदकती रहती हूं।’

Gori Nagori ने दी हिम्मत

सुंबुल को रोता देख हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) उन्हें संभालती हैं और कहती हैं,’ऐसा सोचोगे तो आगे कैसे खेलोगे…कोशिश तो करनी पड़ेगी।’ सुंबुल तौकीर का ये वीडियो इस समय सुर्खियों में बना हुआ है और फैंस इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’क्या एक्टिंग कर रही है…वाह! वाह!’ दूसरे ने लिखा,’ये थोड़ा ज्यादा ही ड्रामा करना चाह रही है।’ वहीं सुंबुल के फैन ने लिखा है,’सुंबुल हिम्मत रखिए और गेम पर ध्यान दीजिए, आप ये गेम खेलने का हौसला रखती हैं।’

यहाँ पढ़िए Rupali Ganguly Video: ‘अनुपमा’ बन रुपाली गांगुली ने री-क्रिएट किया ‘आपको क्या… डायलॉग, गरबा नाइट में झूम उठी जनता

सुर्खियों में सुंबुल तौकीर खान

बता दें कि ‘बिग बॉस’ के 16वें सीजन को शुरू हुए गिनती के 5 दिन हुए हैं और सुम्बुल तौकीर का दोस्ती, प्यार और रोने वाला एंगल देखने को मिलने लगा है। बीते दिनों एक्ट्रेस, कंटेस्टेंट शालीन भनोट के साथ बाहों में बांहे डाले घर में टहलती देखी गई थीं जिसके बाद कंटेस्टेंट्स समेत दर्शक भी ये मानने लगे कि दोनों के बीच अब लव एंगल शुरू होने जा रहा है।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Oct 06, 2022 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.