TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Bigg Boss 16 Updates: टीना को नॉमिनेट करने पर शालीन भनोट ने एमसी स्टैन संग की लड़ाई, देखें

Bigg Boss 16 Updates: ‘बिग-बॉस’ (Bigg Boss) शो काफी मजेदार होता जा रहा है। कभी प्यार तो कभी तरकार देखने को मिल रही है। हर कोई शो जीतने ले लिए लड़ रहा है। वहीं अब नए एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें नॉमिनेशन किए गए। नए एपिसोड का प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी (Colors Tv) […]

Bigg Boss 16 Updates
Bigg Boss 16 Updates: 'बिग-बॉस' (Bigg Boss) शो काफी मजेदार होता जा रहा है। कभी प्यार तो कभी तरकार देखने को मिल रही है। हर कोई शो जीतने ले लिए लड़ रहा है। वहीं अब नए एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें नॉमिनेशन किए गए। नए एपिसोड का प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी (Colors Tv) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि जमकर हंगामा देखने हो रहा है।

इस कंटेस्टेंट को किया नॉमिनेट

'बिग-बॉस' (Bigg Boss) के इस एपिसोड में आप देख सकते हैं कि 'बिग-बॉस', कैप्टन एमसी स्टैन (Mc Stan) से कहते हैं कि, आप सीधे-सीधे किसी एक सदस्य को नॉमिनेट कर सकते हैं। इसके बाद वो टीना (Tina) को नॉमिनेट कर देते हैं। नॉमिनेट होते ही टीना का गुस्सा फूट पड़ता है जिसके बाद एमसी स्टैन कहते हैं कि, जब तू आई थी तो बोलती थी शालीन भनोट (Shalin Bhanot) मैं तेरे को दिखाउंगी ये वो, बाद वो तू पलट गई, इसिलए मैने तेरे को नॉमिनेट किया। और पढ़िए –Gauhar Khan Pregnancy: गौहर खान शादी के दो साल बाद प्रेग्नेंट, वीडियो शेयर कर दी गुड न्यूज

शालीन का फूटा गुस्सा

टीना (Tina) के नॉमिनेट होने के बाद वो एससी स्टैन (Mc Stan) के जूलरी पर कमेंट करती है, इसके बाद एमसी स्टैन कहते हैं, कि जूलरी पर मत जा, तेरा घर चला जाएगा। एससी स्टैन और टीना की लड़ाई के बीच शालीन भनोट बीच में आ जाते हैं जिसके बाद एससी स्टैन और शालीन के बीच लड़ाई हो जाती है। शालीन और एससी स्टैन एक-दूसरे पर वार करते हैं और गाली-गलोज करते हैं जिसके बाद बाकी सभी कंटेस्टेट्स को बीच में आना पड़ता है और थोड़ी देर बाद मामला शांत होता। इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस भी रिएक्शन दे रहे हैं और एससी स्टैन को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। और पढ़िएDevoleena: शादी के बाद पहली बार अपने ‘शोनू’ के साथ नजर आईं देवोलीना, वीडियो वायरल

क्या होगा सलमान खान का रिएक्शन!

एससी स्टैन (Mc Stan) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की लड़ाई देखकर आखिर सवाल उठ रहा है कि इस बार सलमान खान (Salman Khan) का रिएक्शन क्या होगा। क्योंकि सलमान खान ने पहले भी एससी स्टैन को समझाया था कि वो गली-गलौज नहीं करें। वहीं अब देखना है आगे क्या होता है। आप देखते रहे 'बिग-बॉस' सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार को रात 9 बजे आता है। वूट (Voot) पर कभी भी देख सकते हैं। यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.