TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Bigg Boss 16 Promo: शालीन भनोट के जरिए 25 लाख गंवाने पर बुरी फंसी प्रियंका चौधरी, सौन्दर्या-अर्चना ने ले लिया आड़े हाथ

Bigg Boss 16 Promo: ‘बिग बॉस 16’ के अपकमिंग एपिसोड से आउट हो रहा एक के बाद एक इंट्रेस्टिंग प्रोमो वीडियो फैंस के बज को हाई कर रहा है। हाल ही में एक प्रोमो वीडियो में देखा गया कि शालीन भनोट ने बजर दबाकर टीना दत्ता को वापस शो में ले लिया है। हालांकि, इस […]

Bigg Boss 16 Promo: शालीन भनोट के जरिए 25 लाख गंवाने पर बुरी फंसी प्रियंका चौधरी, सौन्दर्या-अर्चना ने ले लिया आड़े हाथ
Bigg Boss 16 Promo: 'बिग बॉस 16' के अपकमिंग एपिसोड से आउट हो रहा एक के बाद एक इंट्रेस्टिंग प्रोमो वीडियो फैंस के बज को हाई कर रहा है। हाल ही में एक प्रोमो वीडियो में देखा गया कि शालीन भनोट ने बजर दबाकर टीना दत्ता को वापस शो में ले लिया है। हालांकि, इस बजर की वजह से प्राइज मनी से 25 लाख रुपए कट गए हैं। वहीं अब दूसरा प्रोमो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है, जिसमें घरवाले इसके लिए शालीन को ना सुनाकर प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) को आड़े हाथों लेते देखे जा रहे हैं।

Priyanka Chahar से भिड़ीं सौन्दर्या-अर्चना 

कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'बिग बॉस 16' के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo) जारी किया है। इस क्लिप में घर की दो कंटेस्टेंट सौन्दर्या शर्मा (Soundarya Sharma) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) गुस्से में प्रियंका चाहर चौधरी को ढूंढती हुई वॉशरूम की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रियंका के मिलते ही दोनों हसीनाएं उनपर बरसती हुई कहती हैं कि आखिर अब ये जो गलत हुआ है इसपर वो अपनी आवाज क्यों नहीं उठा रहीं। और पढ़िएBigg Boss 16: शालीन भनोट का पर्दाफाश, टीना दत्ता की बुराई कर बुरे फंसे एक्टर

Bigg Boss 16 में मचा घमासान

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) दोनों को अपना पॉइंट समझाने की पूरी कोशिश करती हैं लेकिन किसी को भी उनकी बात वाजिफ नहीं लगती है। इतना ही नहीं सौन्दर्या और अर्चना के साथ-साथ शिव ठाकरे (Shiv Thakare) भी प्रियंका पर बरस पड़ते हैं और उनके स्टैंड को लेकर सवाल उठाते देखे जाते हैं। और पढ़िएDesi Vibes With Shehnaaz Gill: विक्की कौशल ने पंजाब की कटरीना संग किया रोमांस, वीडियो वायरल

यूजर्स कर रहे Priyanka Chahar Choudhary को सपोर्ट

'बिग बॉस 16' का ये प्रोमो फैंस के बज को हाई कर रहा है। क्लिप के कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है,'ओ भाई प्रियंका क्यों बोले। वो गौतम के समय भी चुप थी और शालीन के समय भी चुप रही।' दूसरे ने लिखा है,'सौन्दर्या को अब गौतम याद आ रहा है जिसके जाने पर वो एक दिन भी नहीं रोई थी।' वहीं एक अन्य लिखते हैं,'प्रियंका बोले तो गलत और ना बोले तो भी गलत...वाह क्या बात है।' यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.