TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Bigg Boss 16: ‘रेडियो बिग बॉस’ में कियारा-विक्की का धमाल, शिव ठाकरे ने सभी हसीनाओं संग किया डांस

Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस 16’ का ‘शुक्रवार का वार’ (Shukravaar Ka Vaar) काफी धमाकेदार होने जा रहा है। शो में ‘गोविंदा नाम मेरा’ के सितारे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बतौर गेस्ट फिल्म का प्रमोशन करने आ रहे हैं। इसी कड़ी में शो का लेटेस्ट प्रोमो अपकमिंग एपिसोड के लिए […]

Bigg Boss 16: 'रेडियो बिग बॉस' में कियारा-विक्की का धमाल, शिव ठाकरे ने सभी हसीनाओं संग किया डांस
Bigg Boss 16: 'बिग बॉस 16' का 'शुक्रवार का वार' (Shukravaar Ka Vaar) काफी धमाकेदार होने जा रहा है। शो में 'गोविंदा नाम मेरा' के सितारे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बतौर गेस्ट फिल्म का प्रमोशन करने आ रहे हैं। इसी कड़ी में शो का लेटेस्ट प्रोमो अपकमिंग एपिसोड के लिए फैंस के बज को हाई कर रहा है।

आरजे बने Vicky Kaushal-Kiara Advani

कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर 'शुक्रवार का वार' का लेटेस्ट प्रोमो (Shukravaar Ka Vaar Promo) जारी किया है। इस क्लिप में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी आरजे के रूप में नजर आ रहे हैं। दोनों को घरवालों के सामने 'रेडियो बिग बॉस' का ऐलान करते देखा जा रहा है। विक्की कौशल कहते हैं,'आप लोग सबके घर में जा-जाकर सबको एंटरटेन करते हैं तो हमने सोचा कि आज हम आप सबके साथ मिलकर सबको एंटरटेन करें।' और पढ़िए –Bigg Boss 16 Promo: कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल संग दिल खोलकर थिरके सलमान खान, कियारा ने भी दिया पूरा साथ

Shalin Bhanot-Tina Dutta का रोमांटिक डांस 

प्रोमो में आगे कियारा आडवाणी 'ये लड़की पागल है' गाना बजाती हुई एमसी स्टैन से पूछती हैं कि वो इस सॉन्ग को किसे डेडिकेट करेंगे। इसपर एमसी बिना सोचे अर्चना गौतम का नाम ले लेते हैं। इसके बाद कियारा, शालीन भनोट और टीना दत्ता से रिक्वेस्ट करती हैं कि वो आगे आकर नेक्सट गाने पर परफॉर्म करें। शालीन और टीना को 'मन भरया' सॉन्ग पर रोमांटिक परफॉर्मेंस देते देखा जा सकता है। और पढ़िएAvneet Vs Jannat: ‘पठान’ के ‘बेशरम रंग’ पर थिरकीं अवनीत कौर-जन्नत जुबैर, कौन रहा बेस्ट?

Shiv Thakare ने सभी हसीनाओं संग किया डांस 

'बिग बॉस 16' के प्रोमो (Bigg Boss 16) में कियारा आडवाणी, शिव ठाकरे से पूछती हैं कि उन्हें कैसी लड़की पसंद है। इसपर शिव कहते हैं मैम आप जैसी कबीर सिंह में थीं बिल्कुल वैसी लड़की। शिव ठाकरे की बात सुनकर कियारा 'एक हैं अनार यहां कितने बीमार' सॉन्ग प्ले करके कहती हैं कि शिव आप इसपर सारी लड़कियों के साथ डांस करेंगे। कियारा की बात मानते हुए शिव एक-एककर सभी लड़कियों के साथ थिरकते नजर आते हैं। यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.