Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस सीजन-16 (Bigg Boss Season 16) शुरू होने में बस कुछ ही दिन रह गए है। बिग बॉस शो को लेकर लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। फैंस इस शो के पहले एपिसोड को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जसमें सलमान खान जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Spoiler: सई बताएगी सवि का सच, घरवालों के उड़ेंगे होश
सलमान संग गौहर ने बजाए ढोल
सलमान खान (Salman Khan) ने मुंबई में अपने आने वाले शो बिग बॉस सीजन-16 को लेकर एक कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें गौहर खान (Gauhar Khan) ने शिरकत की। आप देख सकते हैं कि, सलमान खान के साथ गौहर खान (Salman And Gauhar Khan) बॉन्गो बजाते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान वो गाउन में दिख रही हैं जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आपको बता दें, बिग बॉस बिग बॉस की पूर्व विनर रह चुकी है।
अब्दू रोजिक बिग बॉस के पहले कंटेस्टेंट
सलमान खान (Salman Khan) ने प्रेस कॉन्फ्रेस में अपने पहले कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा किया जहां शो के पहने कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा किया गया। इस शो के पहले कंटेस्टेंट सिंगर अब्दू रोजिक हैं जो बिग बॉस में घर आ रहे हैं।।अब्दू रोजिक की बात करें तो वो एक सिंगर हैं साथ ही सोशल मीडिया सेंसेशन जिनकी फैन फॉलोइंग विदेशों में भी हैं और सलमान खान खुद उनके फैन हैं।
यहाँ पढ़िए – Anupamaa Upcoming Spoiler, 28 September 2022: ‘अनुपमा’ पर भड़केगा वनराज, किंजल को लेकर छिड़ा घमासान
ये सितारे भी शो में आएंगे नजर!
सलमान खान (Salman Khan) के घर अब्दुल राजिक के साथ-साथ हिना खान और एक्टर करण कुंद्रा, पूनम पांडे, आजमा फल्लाह, अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी, मुनव्वर फारुकी, शिवांगी जोशी, फैजल शेख, जन्नत जुबैर, मुनमुन दत्ता भी भी नजर आ सकता हैं लेकिन इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई हैं। वहीं ये शो 1 अक्टूबर से रात 9.30 बजे सिर्फ कलर्स टीवी पर आएगा।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें