भाभीजी घर पर हैं, टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. यह शो बीते लंबे वक्त से दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहा है. शो में अंगूरी भाभी के किरदार में हाल ही में शिल्पा शिंदे ने वापसी की है. जैसे ही उन्होंने शो में वापसी की, वैसे ही कुछ नए विवादों का भी जन्म हुआ. दरअसल, शिल्पा शिंदे ने काफी वक्त पहले यह शो छोड़ दिया था, जिसके बाद शुभांगी अत्रे ने जगह ली थी. हालांकि अब शुभांगी ने यह शो छोड़ा और शिल्पा ने इसमें फिर से वापसी की है. जिसके बाद दोनों ही एक्ट्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है और इसी में अब रश्मि देसाई भी कूद गई हैं.
शुभांगी और शिल्पा दोनों ही एक दूसरे के बारे में कुछ न कुछ कहते हुए नजर आ रही हैं. रश्मि ने भी शिल्पा और शुभांगी की लड़ाई को लेकर बात की है और सीनियर एक्टर्स की बेइज्जती पर भी अपने विचार साझा किए है.
---विज्ञापन---
रश्मि देसाई ने सीनियर की बेइज्जती पर कही ये बात
रश्मि ने कहा, "शिल्पा और शुभांगी अत्रे दोनों ही मेहनती एक्ट्रेसेस हैं. दोनों ने ही अंगूरी भाभी के किरदार को बहुत अच्छे से निभाया है. देखिए एक सीनियर एक्ट्रेस होने के नाते मुझे नहीं लगता है कि शिल्पा खुद की तुलना शुभांगी से करना पसंद करेंगी. क्योंकि शिल्पा दीदी एक बहुत ही बेबाक पर्सनैलिटी वाली हैं. वो बेबाक बयान देती हैं, लेकिन उनकी अपनी एक जर्नी रही है.
---विज्ञापन---
शिल्पा की वापसी पर रश्मि ने जताई खुशी
रश्मि ने आगे शिल्पा को लेकर कहा, "वह कभी भी शो छोड़ना नहीं चाहती थी और अब जब वो वापस आई है, तो ये उनके लिए घर वापसी जैसा है. इसलिए मुझे लगता है कि आप सभी को उनका स्वागत करना चाहिए. शुभांगी ने भाभीजी के रूप में जो भी दौर जिया है, वो भी उनकी मेहनत का फल है, जिसकी तुलना नहीं की जा सकती है.
शिल्पा शिंदे है शुभांगी की सीनियर
बता दें कि शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं, शुभांगी ने साल 2007 में करियर शुरू किया था. इस नाते शिल्पा शुभांगी से इंडस्ट्री में 8-9 साल बड़ी हैं. इस तरह से शिल्पा शुभांगी की सीनियर हैं.
यह भी पढ़ें- Rahu-Ketu पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, हटाया गया ‘कांतारा’ वाला सीन