BARC Top 5 Serial In TRP List: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलारिटी भी सिल्वर स्क्रीन पर लगने वाली फिल्मों की तरह ही है। टीवी के कुछ शोज को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है और इन्ही शोज के बीच में हर हफ्तें टॉप पर रहने की जद्दोजहद होती है। इसी कड़ी में एक बार फिर लेकर आए हैं इस हफ्ते की बार्क की टाआरपी लिस्ट जिसमें टीवी के इन टॉप 5 शोज़ ने जगह बनाई है।
बार्क टीआरपी लिस्ट आई सामने (BARC Top 5 Serial In TRP List)
टीआरपी की लिस्ट में शामिल होने के लिए हर हफ्तें शो के मेकर्स जद्दोजहद करते हैं कि कैसे कोई नया ट्विस्ट लाया जाए और शो को टॉप पर पहुंचाया जाए। एक बार फिर मेकर्स की मेहनत का रिजल्ट सामने आ गया है तो आइए डालते हैं इस हफ्तें की बार्क की रिपोर्ट पर एक नजर।
1-गुम है किसी के प्यार में
पिछले कुछ हफ्तों की मेहनत के बाद आखिरकार गुम है किसी के प्यार में इस हफ्ते टॉप पर पहुंचने में कामयाब हो गया। बार्क की रिपोर्ट के मुताबिक शो की टीआरपी रेटिंग 2.5 रही है जिसके चलते ये नंबर वन पर पहुंच गया। पिछले हफ्तें इस पोजीशन पर स्टार प्लस का फेमस शो अनुपमा था।
ये भी पढ़ेंः अपने असली रूप में आएगा वनराज, जल्द आएगा जबरदस्त ट्विस्ट
2-अनुपमा
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा पहले नंबर से लुढ़कर दूसरे पर पहुंच गया है। इस हफ्तें इस शो की टीआरपी रेटिंग 2.2 है। लगता है फैंस को समर का करेंट ट्रैक पसंद नहीं आ रहा है।
3-तेरी मेरी डोरियां
स्टार प्लस का एक और ही फेमस शो तेरी मेरी डोरियां इस हफ्तें की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इस शो को 2.0 की रेटिंग मिली है। पंजाबी फैमिली पर बना ये शो फैंस को काफी पंसद आ रहा है।
4-ये रिश्ता क्या कहलाता है
स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो में शामिल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्तें फैंस को अमेज़ करने में पीछे रह गया। इस शो को सिर्फ 1.9 रेटिंग ही मिली है। जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही इस शो में एक लीप आने वाला है।
5-पंड्या स्टोर
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि तरह ही इस शो को भी 1.9 रेटिंग मिली है। मिडिल क्लास फैमिली पर बना ये शो इस हफ्तें पांचवे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब हो गया है।