---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler Alert 17 October: अनुपमा के बाद अब इस शख्स पर टूटेगा दुखों का पहाड़

Anupamaa Spoiler Alert 17 October: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में शाह परिवार से लेकर कपाड़िया मेंशन में नवरात्रि की धूम मची हुई है। दरअसल अनुपमा चाहती है कि घर का हर सदस्य खुश हो क्योंकि नवरात्रि समर का पसंदीदा त्यौहार था। जिसके चलते घर का हर सदस्य खुश रहने की कोशिश करेगी। हालांकि […]

Anupamaa Spoiler Alert 17 October
Anupamaa Spoiler Alert 17 October

Anupamaa Spoiler Alert 17 October: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में शाह परिवार से लेकर कपाड़िया मेंशन में नवरात्रि की धूम मची हुई है। दरअसल अनुपमा चाहती है कि घर का हर सदस्य खुश हो क्योंकि नवरात्रि समर का पसंदीदा त्यौहार था। जिसके चलते घर का हर सदस्य खुश रहने की कोशिश करेगी। हालांकि आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पुलिस स्टेशन से एक कॉल आता है जिसके बाद शायद एक और तूफान आने की तैयारी हो रही है। ऐसे में अपकमिंग एपिसोड बेहद ही दिलचस्प होने वाला है।

अनुपमा में नया ट्विस्ट (Anupamaa Spoiler Alert 17 October)

रुपाली गांगुली (Rupali Gnaguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर अनुपमा (Anupamaa) अब समर (Sagar Parekh) की मौत के बाद एक साथ तीन-तीन ट्विस्ट आने वाले हैं। पहला ट्विस्ट ये कि तोषू और किंजल जल्द ही विदेश जा सकते हैं। दरअसल घर में इतना सबकुछ होने के चलते किंजल तोषू को ये एहसास दिलाती है कि अब यहां रहने जैसा कुछ नहीं है जिस पर तोषू भी अपनी मंजूरी दे देता है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही अनुपमा का दूसरा बेटा भी उसे छोड़कर जाने वाला है।

ये भी पढ़ेंः शोहरत और पैसा, फिर भी सिमी ग्रेवाल को नहीं मिला ये सुख, आज भी हो जाती हैं इमोशनल

वनराज कर बैठेगा गलती

वहीं दूसरी बात करें वनराज की तो उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। इन सबके बीच वनराज फिर से वहां जाएगा जहां समर की मौत हुई थी और वहां सभी से लड़ाई करने के दौरान अपना आपा खो देगा जिसका फायदा समर के कातिल सोनू का पिता उठाएगा और वनराज की हाथापाई का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लेगा। ऐसे में उम्मीद है कि आगे यही वीडियो शाह परिवार के लिए मुसीबत बनेगा।

पाखी का होगा बुरा हाल

यही नहीं अभी अनुपमा की बेटी पाखी पर मुसीबत आना बाकी है। दरअसल जल्द ही पाखी और अधिक का डॉक्टर उन्हें ये बताएगा कि पाखी मां नहीं बन सकती जिससे शाह परिवार के साथ ही साथ कपाड़िया मेंशन पर भी आफत आने वाली है। ऐसे में अपकमिंग एपिसोड उतना ही दिलचस्प होने वाला है जितना दिलचस्प ये पिछला हफ्ता रहा है।

First published on: Oct 17, 2023 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.