Anupamaa Spoiler Alert 24 October: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में अनुज और देविका मिलकर कातिल को सजा दिलाने में लगे हुए हैं। अनुपमा और देविका मिलकर दिन-रात एक करने में लगे हुए हैं कि कैसे भी कोई ठोस सबूत हाथ लग जाए क्योंकि वनराज की एक गलती की वजह से पहले ही समर का केस कमजोर हो गया है। ऐसे में आज का अपकमिंग एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है।
आज होगा फैसला (Anupamaa Spoiler Alert 24 October)
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में आज के एपिसोड में आप देखने को पाएंगे कि समर की कोर्ट की आज तारीख है जिसपर वनराज को छोड़ सब पहुंचते हैं। वहीं अनुज, अनुपमा और देविका तीनों मिलकर प्लान बना रहे हैं कैसे भी करके आज सोनू के दोस्त के मुंह से सच उगलवा कर ही रहेंगे और सोनू को किसी भी कीमत पर बाहर नहीं आने देंगे। आज आप देखेंगे कि जहां अनुपमा और देविका मिलकर सबूत लाने जा रहे हैं वहीं मालती देवी अनुज की वजह से अनुपमा के खिलाफ हो गई है। वह अनुज को रोकने की पूरी कोशिश करती है लेकिन अनुज नहीं मानता। इन सबके बीच की आज कुछ ऐसा होगा कि अनुपमा समर का केस हार जाएगी।
देविका कर रही है हर कोशिश
आज देविका सोनू के दोस्त के पास जाती है। देविका उस इंसान से बात करने की कोशिश करते हैं, ताकि उसे कोई सबूत मिल जाए। मौका पाते ही देविका, समर के कोर्ट केस की बात भी छेड़ देती है जिसे सुन उसकी हालत खराब हो जाती है। और समर के लिए बहुत कुछ बोल देता है। अनुपमा ये सारी बातें सुन रही होती है यह चीज अनुपमा बर्दाश्त नहीं कर पाती और उसे पीटने लगती है जिससे पूरा मामला बिगड़ जाता है। यह देख देविका भी परेशान हो जाती है कि अब क्या होगा।
हार गई अनुपमा
अनुपमा में आगे देखने के लिए मिलेगा कि देविका अपनी दोस्त अनुपमा को किसी तरह समझाकर कैफे से बाहर लाती है। वह यहां पर अपनी दोस्त पर खूब चिल्लाती है और बोलती है, ‘पहले वनराज की वजह से केस कमजोर पड़ा और अब तूने सब खराब कर दिया।’ इसके बाद अनुपमा को एहसास होता है कि हां मेरी गलती की वजह से सब बर्बाद हो गया है और उधर कोर्ट का फैसला आ जाता है जिसमें सोनू केस जीत जाता और अनुपमा की हार होती है।