TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Anupamaa: अनुपमा ने बा संग बजाया सायरन, वीडियो देख फैंस लोटपोट

Anupamaa: टेलीविजन के नंबर 1 सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, इसी बीच इसकी लीड एक्ट्रेस अनुपमा यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) बा के साथ मिलकर अतरंगी हरकत करती नजर आई हैं, जिसका वीडियो देख फैंस लोटपोट हुए जा रहे हैं। यहाँ पढ़िए – रुबीना दिलैक का स्टनिंग […]

Anupamaa: टेलीविजन के नंबर 1 सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, इसी बीच इसकी लीड एक्ट्रेस अनुपमा यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) बा के साथ मिलकर अतरंगी हरकत करती नजर आई हैं, जिसका वीडियो देख फैंस लोटपोट हुए जा रहे हैं। यहाँ पढ़िए - रुबीना दिलैक का स्टनिंग मूव देख उड़े फैंस के होश, देखें वीडियो

रुपाली गांगुली ने साझा किया फनी वीडियो

रुपाली गांगुली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Rupali Ganguly Video) साझा किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस साड़ी पहने अनुपमा के किरदार में देखी जा रही हैं। वहीं, बा को भी अपने किरदार में देखा जा रहा है। क्लिप की शुरुआत में रुपाली खड़ी होकर मुंह से साइरन की आवाज निकालती नजर आ रही हैं। वहीं, पीछे बैठी बा ये सब देख रही होती हैं।

बा संग मुंह से बजाया सायरन

वीडियो में आगे जाकर देखने को मिलता है कि अनुपमा, बा के पास बैठ जाती है और फिर दोनों मिलकर साइरन की आवाज निकालने लगते हैं। इस फनी क्लिप को शेयर करते हुए रुपाली ने कैप्शन में लिखा है,'निश्चित रूप से मौन नहीं क्योंकि हम सायरन हैं...अलर्ट रहें, आपको क्या लगता है।' कुछ ही देर पहले सामने आया ये वीडियो इंस्टाग्राम वर्ल्ड में छा गया है और फैंस इसे लाइक कर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। यहाँ पढ़िए -  नुसरत जहां होंगी ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा! कॉन्ट्रोवर्सीज की बढ़ेगी डोज

फैंस ने लुटाया प्यार

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने लिखा है,'अरे दोनों पागल।' साथ ही उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी बनाया है। एक यूजर ने लिखा है,'ऐसे कौन करता है यार...ये बा और अनुपमा भी।' दूसरे ने लिखा,'ये इनका अस्पताल में क्या चल रहा है।' वहीं एक अन्य लिखते हैं,'हंसी ही नहीं रुक रही।' बाकी फैंस को भी हंसने और लव वाला इमोजी बनाते हुए प्यार बरसाते देखा गया है। यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें    Click Here -  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.