मुंबई। स्टार प्लस (Star Plus) के मोस्ट पॉपुलर शोज में से एक ‘अनुपमा’ (Anupama) में अनुपमा का प्यार अब परवान चढ़ चुका है। अनुपमा अब किसी भी कीमत पर अनुज का साथ छोड़ने को तैयार ही नहीं है। खास कर वो अपनी शादी को लेकर तो सबसे लड़ने तक को तैयार है। लेकिन इसी बीच अब माल्विका की भी दोबारा एंट्री हो चुकी है। माल्विका ने आते ही सबकी खटिया खड़ी कर दी है। उसने वनराज को तो अपने बिजनेस से बाहर किया ही है, लेकिन उसी के साथ-साथ काव्या और तोषु भी बिजनेस के हकदार नहीं रहे हैं। ऐसे में अब हाल ही में अनुपमा यानि रुपाली गांगुली के बर्थडे बैश की कुछ तस्वीरें वायरल होने लगी हैं। जिसमें अनुज यानि गौरव खन्ना और माल्विका यानि अनेरी वजानि भी दिखाई दे रही हैं।
बीते दिनों 5 अप्रैल को रुपाली गांगुली ने अपना जन्मदिन मनाया था। लेकिन उनकी हाल ही में आई तस्वीरों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि उनका बर्थडे सेलिब्रेशन अब तक खत्म हुआ ही नहीं है। जी हां जो तस्वीरें अब वायरल हो रही है, उसमें रुपाली गांगुली को गौरव खन्ना और अनेरी वजानि के साथ धमाल मचाते देखा जा सकता है। फोटो के बेकग्राउंड को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि रुपाली ने अपने जन्मदिन की पार्टी किसी होटल या फिर रेस्टोरेंट में दी है।
वायरल हो रही तस्वारों में रुपाली गांगुली काफी खुश नजर आ रही हैं। इसी के साथ वो अपने इस सेलिब्रेशन को बड़े ही धूम धाम से एन्जॉय भी कर रही हैं। हालांकि एक बात आपको बता दें कि रुपाली ने इससे पहले भी अपने शो के सेट पर और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। लेकिन गोरव खन्ना और अनेरी उनके क्लोज फ्रैंड्स हैं, जिसकी वजह से इनके साथ वो अलग से अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आई हैं।
इसी बीच अगर बात करें सीरियल अनुपमा की तो ये कहना गलत नहीं होगा कि अब जल्द ही अनुज और अनुपमा के शादी की शहनाईयां हमें सुनने को मिलने वाली हैं। हालांकि जहां एक ओर बापूजी ने इस शादी को मंजूरी देते हुए तैयारियां शुरू कर दी है। तो वही अभी भी शाह हाउस के कई लोग अनुपमा के इस फैसले से खफा नजर आ रहे हैं।