Amitabh Bachchan KBC 15: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पित 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ हैं। शो के हर एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं आने वाला एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। दरअसल शो का हाल ही में एक मजेदार प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैसे अमिताभ बच्चन सामने बैठे कंटेस्टेंट की खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
अमिताभ ने पूछी कंटेस्टेंट से नाम के पीछे की कहानी (Amitabh Bachchan KBC 15)
आने वाले लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी के सामने हॉट सीट पर ‘धर्मेंद्र’ (Dharmendra) नाम का कंटेस्टेंट बैठा हुआ है। प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि अमिताभ उसकी खूब खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं और उनके नाम रखने के पीछे की। हानी पूछते हैं। इसके साथ ही उनकी कहानी सुनने के बाद अमिताभ बच्चने के साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोगों की भी हंसी छूट जाती है।
यह भी पढ़ें : Janhvi Kapoor ने बताया मिस्ट्री मैन का सच पहले की डेट फिर किया ब्रेकअप, जानिए वजह
हॉट शीट पर बैठे धर्मेंद्र ने कहा पिता जी ने रखा नाम
कौन बनेगा करोड़पित के प्रोमो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे धर्मेंद्र से कहते हैं कि “मैं आपसे ये नहीं पूछूंगा कि आपका फेवरेट एक्टर कौन है? क्योंकि आपके नाम से ही पता चलता है।” अमिताभ बच्चन की इस बात को सुनने के बाद धर्मेंद्र कहते हैं कि “ये नाम उनके पिता जी ने रखा है। बाकी आप मां से पूछ लीजिए।”
धर्मेंद्र की मां ने बताई नाम के पीछे की वजह
प्रोमो में आगे देखा गया कि धर्मेंद्र की मां कहती हैं कि ‘मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। मैं तो आपने बेटे का नाम अमिताभ ही रखना चाहती थी और वो धर्मेंद्र रखना चाहते थे। उन्होंने मुझे चिढ़ाने के लिए इसका नाम धर्मेंद्र रख दिया। अब क्या ही कर सकते हैं। परिवार का मामला है जो हुआ सो हुआ। आप डांटिए उनको। उनकी ये बात सुनने के बाद बिग बी के साथ-साथ सभी की हंसी छूट जाती है।