Saturday, 3 January, 2026

---विज्ञापन---

‘मेरी आंखें नम हुई हैं तो..’ KBC17 में इमोशनल हुए Amitabh Bachchan, इस कारण बिग बी के छलके आंसू

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में केबीसी17 का आखिरी एपिसोड शूट किया है और वह इस दौरान काफी इमोशनल नजर आए है. उन्होंने सभी दर्शकों को भी शुक्रिया कहा.

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

कौन बनेगा करोड़पति टीवी का मोस्ट पॉपुलर क्विज शो है. इस शो को अमिताभ बच्चन लंबे समय से होस्ट करते हुए आ रहे हैं. वहीं, केबीसी 17 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है. हाल ही में इसका आखिरी एपिसोड शूट किया गया है और इस दौरान बिग बी काफी इमोशनल नजर आए हैं. उन्होंने अपने स्पिच दी और तब उनकी आंखों से आंसू छलक आए. साथ ही उन्होंने दर्शकों का भी आभार जताया.

केबीसी17 का आखिरी एपिसोड हुआ शूट

दरअसल, शो के फिनाले एपिसोड का अमिताभ बच्चन का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बिग बी अपनी हॉट सीट पर बैठे हैं और दर्शकों से अपने दिल की बात कहते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने फैंस का शुक्रिया किया और कहा, “कभी-कभी हम एक पल को इतनी गहराई से जीते हैं और उसमें इतना खो जाते हैं कि जब वो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता है, तो ऐसा लगता है जैसे ये अभी-अभी शुरू हुआ था और इतनी जल्दी खत्म हो रहा है.

अमिताभ का एक तिहाई हिस्सा केबीसी में बिता

अमिताभ ने आगे कहा, ” सब कुछ ऐसा लगता है जैसे कल ही हुआ हो. इन भावनाओं से गुजरते हुए मैं इस खेल के आखिरी दिन की शुरुआत करने जा रहा हूं. अपने जीवन का एक तिहाई हिस्सा, बल्कि एक तिहाई से भी ज्यादा हिस्सा आप सभी के साथ बिताना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है.

बिग बी आखिरी एपिसोड में हुए इमोशनल, दर्शकों को कहा धन्यवाद

बिग बी ने शो की जर्नी को लेकर कहा, “जब जब मैंने कहा है कि हम आ रहे हैं, आपने खुली बाहों से मेरा स्वागत किया है. जब मैं हंसा हूं, तो आप मेरे साथ हंसे हैं और जब मेरी आंखें नम हुई हैं, तो आपकी आंखों से भी आंसू बहे हैं. आप मेरी इस सफर में भागीदार बनते रहे हैं. आरम्भ से लेकर अंत तक. मैं केवल आपसे इतना ही कहने की क्षमता रखता हूं कि आप हैं, तो ये खेल है, और अगर यह खेल है, तो हम हैं. आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

केबीसी को शुरुआत से होस्ट करते आ रहे हैं बिग बी

बता दें कि अमिताभ बच्चन साल 2000 में केबीसी का पहला सीजन होस्ट किया था और सिर्फ 2007 का सीजन छोड़कर उन्होंने आज तक के केबीसी के सभी सीजन होस्ट किए हैं. साल 2007 में शाहरुख खान ने इस सीजन को होस्ट किया था.

यह भी पढ़ें- ‘बेटियां बनेगी बाराती’, तीन शादी से नहीं भरा इस कपल का मन, अब चौथी की कर रहे तैयारी

First published on: Jan 03, 2026 11:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.