Friday, 17 January, 2025

---विज्ञापन---

Varun Sood: दिव्या अग्रवाल के इंगेजमेंट पोस्ट के बाद एक्स वरुण सूद का ट्वीट वायरल, यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

Varun Sood Tweet: दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने बीते दिन अपने 30वें बर्थडे पर फैंस को बड़ा रिटर्न गिफ्ट दिया। ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर ने पोस्ट कर बताया कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर (Apoorva Padgaonkar) संग सगाई कर ली है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही दिव्या सुर्खियों में बनी […]

Varun Sood: दिव्या अग्रवाल के इंगेजमेंट पोस्ट के बाद एक्स वरुण सूद का ट्वीट वायरल, यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन
Varun Sood: दिव्या अग्रवाल के इंगेजमेंट पोस्ट के बाद एक्स वरुण सूद का ट्वीट वायरल, यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

Varun Sood Tweet: दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने बीते दिन अपने 30वें बर्थडे पर फैंस को बड़ा रिटर्न गिफ्ट दिया। ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर ने पोस्ट कर बताया कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर (Apoorva Padgaonkar) संग सगाई कर ली है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही दिव्या सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक तरफ जहां उन्हें फैंस से बेशुमार प्यार मिल रहा है तो वहीं नेटिजन्स ने एक्ट्रेस को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। इसी ऐलान के बाद दिव्या के एक्स-बॉयफ्रेंड वरुण सूद (Varun Sood) का ट्वीट लाइमलाइट बटोर रहा है। साथ ही फैंस वरुण के ट्वीट पर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।

सुर्खियों में Varun Sood का लेटेस्ट ट्वीट

बताते चलें कि दिव्या अग्रवाल ने इसी साल के मार्च महीने में वरुण सूद से ये कहते हुए ब्रेकअप किया था कि दोनों का कोई फ्यूचर नहीं है। इस ब्रेकअप की खबर ने फैंस को सदमे में डाल दिया था और लोग जल्द दोनों के वापस साथ आने की कामना करने लगे थे। हालांकि, अब दिव्या के लेटेस्ट पोस्ट से साफ हो गया है कि वो अपूर्व पडगांवकर के साथ आगे बढ़ चुकी हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं। वहीं दिव्या के ऐलान के बाद वरुण सूद के जरिए किया गया ट्वीट खूब सुर्खियों में है, लोग इस ट्वीट को दिव्या की सगाई से जोड़कर देख रहे हैं।

और पढ़िएDivya Agarwal Engaged: दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद से ब्रेकअप के 8 महीने बाद इस शख्स से की सगाई, हो गईं ट्रोल

यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन 

वरुण (Varun Sood) ने अपने ट्वीट में नजर झुकाए हुए एक इमोजी पोस्ट किया है। यूं तो वरुण ने इसमें कुछ नहीं लिखा है लेकिन लोग इसे दिव्या अग्रवाल की सगाई से जोड़कर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है,’वरुण मैं तुम्हारी भावनाओं को महसूस कर सकता हूं क्योंकि मैं भी उसी स्थिति में हूं। बस मेरी वाली की 8 दिसंबर को शादी है।’ दूसरे ने लिखा,’वरुण आप इससे बेहतर डिजर्व करते हैं।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’भाई समय रहते बच गया।’

और पढ़िएViral Video: ब्रालेट पहन आउटिंग पर निकलीं पूनम पांडे, यूजर बोला- ‘प्लीज मुंह…

4 साल तक रिलेशन में रहे Varun Divya

जानकारी के लिए बताते चलें कि दिव्या अग्रवाल ने पहले एक्टर प्रियांक शर्मा को डेट किया था। लेकिन जब ‘बिग बॉस 11’ के दौरान प्रियांक शर्मा की नजदीकियां हिना खान से बढ़ीं तो एक्ट्रेस ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया। इसके बाद उनकी दोस्ती एक्टर वरुण सूद से हुई और धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया। दोनों1 ने चार साल तक एक-दूजे को डेट किया और लिव-इन में भी रहें। लेकिन अंत में दिव्या ने साफ किया कि उन्हें वरुण सूद के साथ कोई फ्यूचर नहीं दिखता है इसलिए दोनों का अलग होना ही बेहतर है।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 06, 2022 03:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.