Vivo S16 Series: मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो ने गुरुवार को चीन में वीवो एस16 सीरीज को लॉन्च कर दिया। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स- वीवो एस 6, वीवो एस16 प्रो और वीवो एस16ई शामिल है। कंपनी द्वारा इन हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले, 4600mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।
Vivo S16 Pro
इस फोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। वीवो के इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766V प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: IPhone 13 पर बंपर डिस्काउंट, 45000 से भी सस्ते दाम पर ले जाएं घर
Vivo S16
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज है। फोन में 7nm स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP का रियर कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का माइक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 50MP का सेल्फी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Vivo S16e
वीवो एस16ई में 6.62 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 5nm एक्सीनोस 1080 चिपसेट दिया गया है। इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
Vivo S16 Series की कीमत
कीमत की बात करें तो वीवो एस16 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (करीब 39,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3599 युआन (करीब 42,600 रुपये) में आता है।
कंपनी ने वीवो S16 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को चीन में 2,499 युआन (करीब 30,000 रुपये) में उतारा है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 2,699 युआन (करीब 32,000 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,999 युआन (करीब 35,000 रुपये) में लिया जा सकता है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3299 युआन (करीब 39,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
इसी तरह वीवो S16e के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2099 युआन (करीब 25,000 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 2,299 युआन (करीब 27,000 रुपये) है। वहीं कंपनी ने 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,499 युआन (करीब 30,000 रुपये) में लॉन्च किया है।