Oppo Reno 8 5G VS OnePlus Nord 2T 5G: ओप्पो और वन प्लस में कौन है बेस्ट? जानें यहां
Oppo Reno 8 5G VS OnePlus Nord 2T 5G
Oppo Reno 8 5G VS OnePlus Nord 2T 5G: अगर आप एक नए 5जी स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये आर्टिकल काम की हो सकती है। यहां हम दो दिग्गज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ओप्पो और वन प्लस की फोन का कमपेयर करेंगे। जिसके बाद आप अपने अनुसार फोन की खरीदारी कर सकते हैं। आज हम ओप्पो की दमदार स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 8G और वन प्लस की वन प्लस Nord 2T 5G की कमपेयर करेंगे और बताएंगे कि आपके लिए कौन फोन बेस्ट हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इन फोन्स के बारे में।
दोनों फोन के स्पेशिफिकेशन्स और कीमत (Oppo Reno 8 5G VS OnePlus Nord 2T 5G)
Oppo Reno 8 5G
चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ओप्पो की यह एक दमदार स्मार्टफोन है। यह MediaTek Dimensity 1300 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.4 (16.26 cm) इंच का डिस्पले मिलता है। कैमरे की बात करें तो कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके साथ ही इसमें 4500 mAh का पावरफुल बैटरी दिया गया है। यह हैंडसेट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर इस फोन की कीमत 29,000 रुपये है।
OnePlus Nord 2T 5G
अब बात करें वन प्लस नोर्ड 2T का तो, यह स्मार्टफोन भी MediaTek Dimensity 1300 के साथ आता है। इसमें 6.43" (16.33 cm) इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की ओर 50 MP + 8 MP + 2 MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 MP का कैमरा मिलता है। वहीं बात करें बैटरी की तो कंपनी ने इस फोन को 4500 mAh की पावर बैटरी के साथ मार्केट में पेश किया है। यह स्मार्टफोन 8 GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 28,999 रुपये है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.