Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

New Bike Launch: भारत में जल्द दस्तक देगी यामाहा की ये दमदार बाइक, जानें कीमत-खासियत

New Bike Launch: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा भारत में नए बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में अगर आप नए साल पर एक नए बाइक की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। कंपनी ने नई 150cc एडवेंचर बाइक से लेकर MT-07, MT-09 […]

New Bike Launch
New Bike Launch

New Bike Launch: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा भारत में नए बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में अगर आप नए साल पर एक नए बाइक की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। कंपनी ने नई 150cc एडवेंचर बाइक से लेकर MT-07, MT-09 और YZF-R7 तक की मोटरसाइकिलों की रेंज लॉन्च करने वाली है। यामहा ने अभी तक भारतीय बाजार में कोई एडवेंचर बाइक लॉन्च नहीं की है। ऐसे में अब कंपनी अपनी नई बाइक के जरिए ग्राहकों में पैठ बनाने की कोशिश करेगी।

New Bike Launch in India

वैसे तो देश में इस समय एडवेंचर सेगमेंट में कई बाइक्स उपलब्ध हैं। हिरो मोटोकॉर्प Xpulse 200 को एक किफायती ऑफ-रोडर बाइक के तौर पर मार्केट में सेल कर रही है। वहीं Royal Enfield 450cc और 650cc Himalayan और Scram बाइक्स तैयार कर रही है। एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यामहा भारतीय बाजार के लिए 125cc से 155cc एडवेंचर बाइक पर विचार कर रही है क्योंकि यह सेगमेंट देश में काफी लोकप्रिय है। उम्मीद के मुताबिक यह नई बाइक यामाहा WR155R हो सकती है, जो एक दमदार ऑफ-रोडर है।

ये भी पढ़ें: कावासाकी के इस बाइक पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्द उठाएं लाभ

Yamaha WR 155R का इंजन

यामाहा के इस बाइक में 155.1cc का इंजन मिलता है, जो 16 bhp की पावर और 14 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल में 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील मिलते हैं। इसमें 245mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। साथ ही इसमें 8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

Yamaha WR 155R price

यदि Yamaha WR 155R मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च होती है, तो इसकी कीमत Hero XPulse 200 से अधिक हो सकती है। हीरो XPulse 200 भारत में 1,24,418 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। यह केवल 1 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है।

कंपनी ने Hero Xpulse 200T में 199.6cc का BS6 इंजन दिया है। जो 17.83 bhp की पावर और 16.15 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक आगे और पीछे दोनों पहियों पर उपलब्ध हैं। हीरो XPulse 200T में 13 लीटर का फ्यूल टैंक है। यानी ये कहना गलत नहीं होगा कि यामाहा WR155R को हीरो के पावरफुल बाइक Xpulse 200T से मुकाबला होगी।

First published on: Dec 24, 2022 11:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.