Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

Laptop offer: ऐपल के इस शानदार लैपटॉप पर मिल रहा बंपर ऑफर, यहां से खरीदें

Laptop offer: अगर आप एक नए लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। वैसे तो ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर अभी कोई खास ऑफर नहीं चल रहा लेकिन कुछ डिवाइसेज पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसा ही एक ऑफर MacBook Air M2 पर मिल रहा है। दमदार फीचर्स से […]

Laptop offer
Laptop offer

Laptop offer: अगर आप एक नए लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। वैसे तो ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर अभी कोई खास ऑफर नहीं चल रहा लेकिन कुछ डिवाइसेज पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसा ही एक ऑफर MacBook Air M2 पर मिल रहा है। दमदार फीचर्स से लैस इस लैपटॉप को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस डिवाइस के स्पेशिफिकेन्स, कीमत और इसपर मिलने वाले ऑफर के बारे में।

MacBook Air M2 के स्पेसिफिकेशन्स

Apple के इस दमदार लैपटॉप में 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। यह M2 प्रोसेसर से लैस है। यह वेरिएंट पिछले मॉडल के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा ब्राइट है। इसमें आपको MacOS Monterey मिलता है। डिवाइस 1080 पी एचडी कैमरा के साथ आता है। इस लैपटॉप में 4 स्पीकर दिए गए हैं। यानी इसमें आपको शानदार म्यूजिक अनुभव भी मिलता है।

मैकबुक एयर (MacBook Air) में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है। वहीं इसमें यूएसबी टाइप-सी/थंडरबोल्ट 4 पोर्ट दिया गया है। एपल के फोन में भले ही आपको 3.5एमएम जैक का सपोर्ट न मिलता हो, लेकिन कंपनी ने यूजर्स को इस लैपटॉप में यह  सुविधा देती है।

ये भी पढ़ें: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ वीवो S16 सीरीज, जानिए कीमत

डिवाइस मैजिक कीबोर्ड और फोर्स टच ट्रैकपैड के साथ आता है। इसे पावर देने के लिए 67W का यूएसबी टाइप-सी पावर एडॉप्टर दिया गया है। इसे आप चार कलर ऑप्शन- मिडनाइट, सिल्वर, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट में खरीद सकते हैं। अब आईये जानते हैं इसकी कीमत और इसपर मिलने वाली छूट के बारे में।

मैकबुक एयर M2 पर ऑफर (Laptop offer)

मैकबुक एयर M2 की कीमत 1,19,900 रुपये है। लेकिन अभी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर मैकबुक एयर M2 पर 14,400 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। यानी आप इस शानदार लैपटॉप को डिस्काउंट के बाद 1,05,500 रुपये में अपना बना सकते हैं।

इसके साथ ही ऐपल के इस लैपटॉप पर 6000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर है, जिसके बाद इस डिवाइस की कीमत घटकर 99,500 रुपये हो जाती है। बताते चलें कि यह ऑफर और डिस्काउंट MacBook Air M2 के 8GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज वेरिएंट पर उपलब्ध है।

First published on: Dec 24, 2022 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.