Xtreme 160R 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी अवेटेड बाइक Xtreme 160R 4V को मंगलवार को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी अपनी इस धाकड़ बाइक की बुकिंग 15 जून से लेगी। कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप पर जाकर आप इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। बताया जा रहा है कि बाइक की डिलीवरी जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी।
Xtreme 160R 4V में मिलेंगे तीन शानदार वेरिएंट Standard, Connected और Pro
Xtreme 160R 4V को तीन शानदार वेरिएंट Standard, Connected और Pro में पेश किया गया है।मोटरसाइकिल में 17 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो बेहद अट्रैक्टिव लगते है। स्टैंडर्ड और प्रो वैरिएंट के लिए बाइक की कीमत 127,300 लाख रुपये एक्स शोरूम और 136,500 एक्स-शोरूम है, जबकि मिड-लेवल कनेक्टेड वैरिएंट की कीमत 132,800 लाख एक्स-शोरूम तय की गई है।
163cc का जानदार इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स
बाजार में इस दमदार बाइक का मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar NS160 से होगा। इसमें डुअल-वॉल्व इसे हाई परफॉमेंस बाइक बनाएगा। इसमें 163cc का जानदार इंजन दिया गया है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन मैट स्लेट ब्लैक, नियॉन नाइट स्टार और ब्लेजिंग स्पोर्ट्स रेड मिलता है।
एलईडी हेडलैम्प और डे-टाइम रनिंग लाइट
Xtreme 160R 4V के फ्रंट में 276mm डिस्क और रियर में 220mm डिस्क ब्रेक दी है। मोटरसाइकिल का तगड़ा इंजन 8,500 rpm देता है, जो 16.6 bhp की पावर देती है। कंपनी ने इसमें फ्रंट में रेगुलर टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्री-लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ शॉक एब्जॉर्बर दिए हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर, एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एर्गोनोमिक स्प्लिट सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए हैं।