Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Xiaomi Pad 6 की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत,ऑफर और स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Pad 6: शाओमी ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में अपने Xiaomi Pad 6 फ्लैगशिप टैबलेट को लॉन्च किया था। अब, आज यानी 21 जून दोपहर 12 बजे से यह खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। इसे Mi.com, Amazon India और Xiaomi रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। चलिए Xiaomi Pad 6 की […]

Xiaomi Pad 6

Xiaomi Pad 6: शाओमी ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में अपने Xiaomi Pad 6 फ्लैगशिप टैबलेट को लॉन्च किया था। अब, आज यानी 21 जून दोपहर 12 बजे से यह खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। इसे Mi.com, Amazon India और Xiaomi रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। चलिए Xiaomi Pad 6 की कीमत और इसकी खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

Xiaomi Pad 6: कीमत और ऑफर्स

इस टैबलेट को दो-  6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत क्रमशः 26,999 रुपये और 28,999 रुपये है। यह ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। ऑफर की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई लेनदेन के साथ, खरीदार Xiaomi Pad 6 पर 3,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। छूट के बाद, टैबलेट के दोनों वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 25,999 रुपये हो जाएगी।

Xiaomi Pad 6 Price In India

Xiaomi Pad 6 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

पैड 6 में 11 इंच का IPS LCD पैनल है जो 1800 x 2800 पिक्सल का 2.8K रेजोल्यूशन, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 144Hz रिफ्रेश रेट, 550 निट्स तक ब्राइटनेस प्रदान करता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का सपोर्ट मिलता है। स्क्रीन एचडीआर 10 और डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करती है। डिवाइस का फ्रेम और बैक पैनल एल्युमिनियम से बना है। डिवाइस का वजन 490 ग्राम है और इसका प्रोफाइल 6.51mm का है।

Xiaomi Pad 6 Specifications

शाओमी का यह टैबलेट स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8GB तक की LPDDR4x रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8,840mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे के मोर्चे पर इसमें आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। टैबलेट वैकल्पिक एक्सेसरीज जैसे Xiaomi स्मार्ट पेन और कीबोर्ड के सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ेंः 100MP कैमरा के साथ Honor 90 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

डिवाइस Android 13 OS पर आधारित MIUI के साथ प्रीलोडेड आता है। डिवाइस पर उपलब्ध चार-स्पीकर सिस्टम डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है। पैड 6 एक वाई-फाई-ओनली डिवाइस है, जिसका अर्थ है कि इसमें सिम कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर शाओमी के इस टैबलेट में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी-सी (यूएसबी 3.2) पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

First published on: Jun 21, 2023 01:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.