Xiaomi Pad 6 के लॉन्च से पहले Pad 5 की कीमत हुई कम, जानें नई प्राइस
Xiaomi Pad 5 Price In India: शाओमी अपने एंड्रॉयड टैबलेट Pad 6 को भारत में पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि पैड 6 भारतीय बाजार में 13 जून को लॉन्च होगा। अब, पैड 6 के दस्तक देने से पहले शाओमी ने भारत में पैड 5 की कीमत कम करने की घोषणा की है। नीचे पैड 5 की कीमत और खासियतों की पूरी जानकारी दी गई है।
Xiaomi Pad 5 की कीमत
आपको बता दें कि, शाओमी पैड 5 को भारत में दो मॉडल में पेश किया गया था। जिसमें 128GB और 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 26,999 रुपये और 28,999 रुपये रखी गई थी। लेकिन अब, कंपनी ने 128 जीबी वेरिएंट की 1000 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 500 रुपये कम कर दी है। इस बदलाव के साथ 128GB मॉडल को 25,999 रुपये में और 256GB वैरिएंट को 28,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके अतिरिक्त, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये की तत्काल छूट मिल रही है। टैबलेट कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ेंः iQOO Neo 7 Pro का ऑरेंज वेरिएंट फिर हुआ टीज, लेदर फिनिश का खुलासा, इस दिन को होगा लॉन्च
Xiaomi Pad 5 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस टैबलेट में 10.95-इंच LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 2560 x 1600 पिक्सल के WQHD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz तक की हाई रिफ्रेश रेट, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 650 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। टैबलेट Xiaomi स्मार्ट पेन के माध्यम से स्टाइलस इनपुट का समर्थन करता है, और इसका 10-बिट पैनल DCI-P3 कलर गैमेट और डॉल्बी विजन एचडीआर स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है।
दमदार परफॉर्मेंस के लिए हुड के तहत, टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 एसओसी द्वारा संचालित है, जिसे LPDDR4x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस Android 11 पर आधारित MIUI 13 पर चलता है। टैबलेट में कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। टैबलेट में क्वाड स्पीकर भी हैं जो डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेस ऑडियो और हाई-रेस ऑडियो वायरलेस को सपोर्ट करते हैं, जो एक इमर्सिव ऑडियो अनुभव प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ेंः लॉन्च से पहले Nothing Phone 2 को TDRA सर्टिफिकेशन मिला, मॉडल नंबर का खुलासा
शाओमी के इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। जहां तक बैटरी की बात है तो यह 8,720 mAh की पावरफुल बैटरी से लैस है जो 33W (पैकेज में 22.5W का चार्जर शामिल है) पर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए इस धांसू टैबलेट में डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और एक यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें आधिकारिक कीबोर्ड एक्सेसरी के लिए एक पोगो पिन कनेक्टर भी शामिल है, जो यूजर्स के लिए प्रोडक्ट ऑप्शन का विस्तार करता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.